सरस्वती पूजा को लेकर छात्रों मे उत्साह, मां शारदा की हुई आराधना, भक्ति का माहौल, चाक चौबंद सुरक्षा - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

सरस्वती पूजा को लेकर छात्रों मे उत्साह, मां शारदा की हुई आराधना, भक्ति का माहौल, चाक चौबंद सुरक्षा


मधेपुरा
। वीणावादिनी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा, भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिले के सरकारी विद्यालयों, निजी शिक्षण संस्थान, गांव, टोला मोहल्ला में छात्र- छात्राएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ कर रहे हैं। इस दौरान मां सरस्वती की जयकार से वातावरण भक्तिमय हो चुका है। एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है। छात्र -छात्राओं में खुशी का माहौल बना हुआ है। कई स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा श्रद्धा भक्ति के साथ लोग कर रहे हैं।

शहर में मां सरस्वती की पूजा आस्था धूमधाम से शुरू हुई। स्कूलों में जहां वीणावादिनी की पूजा की गई, वहीं जगह-जगह पंडालों में लोगों ने आराधना की। भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया है।
सरस्वती पूजा को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पुलिस प्रशासन लगातार गश्त कर रहे हैं ।
 जिले के वरीय अधिकारियों डीएम श्याम बिहारी मीणा और एसपी योगेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस लगातार भ्रमण शील रही। पूजा को लेकर छात्र-छात्राओं का उत्साह चरम पर है। ऐसा माना जाता है कि मां सरस्वती का आगमन होते ही सम्पूर्ण सृष्टि को प्रेम, करुणा, मानवता, संस्कार और भाषा के साथ ही संगीत का ज्ञान होने लगता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages