मधेपुरा। प्रखर समाजवादी चिंतक, स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व सांसद भूपेंद्र नारायण मंडल की 118 वीं जयंती सोमवार को जिला मुख्यालय के भूपेंद्र चौक (कॉलेज चौक) पर मनायी गयी। कॉलेज चौक स्थित भूपेंद्र बाबू की प्रतिमा पर समाजसेवी व साहित्यकार प्रो. (डॉ.) भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मौके पर मौजूद प्रो. (डॉ.) आलोक कुमार, परमेश्वरी प्रसाद यादव, सुधांशु रंजन, आनंद कुमार समेत उपस्थित अन्य लोगों ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर उनके व्यावक्तित्व पर चर्चा की।
डॉ. भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि मनीषी भूपेंद्र नारायण मंडल समाजवादियों के प्रेरणास्रोत हैं। भूपेंद्र बाबू ताजिंदगी समाजवाद को जीते रहे। वे वंचितों एवं अछूतों का दूत बनकर आये और ताजिंदगी बेबसों के संसार को जीवनभर सजाते रहे। उन्हें कहा कि वे बुद्ध, नानक एवं कबीर के व्यवहार तथा मार्क्स एवं गांधी के संस्कारों से लैस होकर मानवता की सेवा करते रहे। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल औरों के लिए जीते थे। श्री मधेपुरी ने कहा कि जो औरों के लिए जीते हैं, वे कभी नहीं मरते।
भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी डॉ. भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने भूपेंद्र बाबू के प्रतिमा स्थल की देखभाल करने वाले चाय विक्रेता महेंद्र साह को कंबल देकर सम्मानित किया। माया के अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि भूपेन्द्र बाबू समाजवादी विचारधारा के पुरोधा के रूप में सदा याद किये जाते रहेंगे। उन्होंने समाजवादियों को एकजुट कर जो धारा बहाया वह आज भी बरकरार है। श्री राहुल यादव ने कहा कि समाज वादी दर्शन को सत्ता की मंजिल तक पहुंचाने में इनके जैसे राजनीतिक मनुष्यों ने आधार भूमि का निर्माण किया।आज जरुरत है उनके सपनों को साकार करने की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें