सामाजिक न्याय के स्तम्भ थे भूपेंद्र बाबू: रागनी - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

सामाजिक न्याय के स्तम्भ थे भूपेंद्र बाबू: रागनी

 



मधेपुरा।
प्रखंड राजद कार्यालय में महान समाजवादी नेता व आजादी के योद्धा श्रद्धेय भूपेंद्र नारायण मंडल का 118 वें जन्मोत्सव पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर राजद सहित महागठबंधन के नेताओं, कार्यकर्ताओं सहित समाज के बुद्धिजीवी लोगों ने भूपेंद्र बाबू के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने की।

मौके पर मौजूद महागठबंधन के सहसंयोजक रामकृष्ण यादव ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल स्वतंत्रता सेनानी के साथ- साथ सामाजिक न्याय के झंडा को बुलंद करते हुए संसद में भी प्रखर वक्ता के रूप में जनहित की बातों को बेबाकी से रखा करते थे। जिसका संदेश जनमानस को भी सुशोभित किया था। कार्यक्रम में मौजूद समाजसेविका सह राजद नेत्री रागनी रानी यादव ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल बाबू समाजवाद को जीने वाले राजनेता थे। भूपेंद्र बाबू बेहतरीन छात्र नेता के रूप में उभरे और मधेपुरा ट्रेजरी पर तिरंगा फहराते हुए विशाल जनमानस को संबोधित कर समाजिक न्याय के मजबूत रखवाला के रूप में सामने आए। उन्होंने कहा कि  बी.एन. मंडल ने अपने संपूर्ण जीवन में साम्राज्यवाद, विदेशी आवारा पूंजीवाद, जमींदारी, धार्मिक अन्धविश्वास और हर तरह की गैर-बराबरी से लोहा लिया। समाजसेविका रागिनी ने कहा कि वो सदैव आवाम के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

 मौके पर लोजद दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिनेश ऋषिदेव, सीपीएम नेता गणेश मानव, राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अंशुमान युवराज, राजद नेता पंकज यादव, प्रखंड अध्यक्ष विकास मंडल, प्रखंड प्रधान महासचिव पप्पू कुमार यादव, जिला प्रवक्ता संजीव कुमार, अभिनंदन यादव, धीरेंद्र यादव नित्यानंद यादव, ललन यादव, युवा नेता नेपोलियन, आशीष कुमार, राजदीप यादव महासचिव मंजेश यादव, युवा प्रखंड प्रधान महासचिव राकेश यादव आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages