मधेपुरा। शहर के जयपालपट्टी पूसी पूर्णिमा मेला में तीसरे दिन अन्तर जिला बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालक वर्ग के फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा की टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए 48अंक प्राप्त कर विजेता रहा। जबकि एनवाईके पूर्णिया की टीम को मात्र 26 अंक प्राप्त हुआ।
वहीं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा की टीम 41 अंक प्राप्त कर विजयी हासिल की। जबकि सहरसा बालिका की टीम को मात्र 33 अंक प्राप्त हुआ।
मेला में आयोजित इस कबड्डी प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। प्रतियोगिता की शुरुआत माया विद्या निकेतन की निदेशक चंद्रिका यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मधेपुरा में कबड्डी बहुत ही लोकप्रिय रहा है। लोकप्रियता के चलते ही जिले के गांव गांव में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कर एक नया स्वरूप तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कबड्डी की लोकप्रियता का सारा श्रेय जिला कबड्डी संघ के कर्मियों व अधिकारियों को जाता है।
जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि अंतर जिला बालक- बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में पथम सेमीफाइनल मुकाबला मधेपुरा और भागलपुर के बालक टीम के साथ हुआ। जिसमें मधेपुरा की टीम 51 अंक प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि भागलपुर की टीम 43 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता से बाहर हो गया। वहीं दूसरे बालक टीम सेमीफाइनल में एनवाईके पूर्णिया की टीम ने 42 अंक प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि सहरसा की टीम 36 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता से बाहर हो गया।
इसी तरह बालिका वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला मधेपुरा बालिका की टीम ने 35 अंक प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं एनवाईके पूर्णिया की टीम 27 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता से बाहर हो गया। दुसरे सेमीफाइनल में सहरसा की टीम 24 अंक प्राप्त कर फाईनल में प्रवेश किया। जबकि भागलपुर की टीम 14 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता से बाहर हो गया।
बालक कबड्डी प्रतियोगिता में मधेपुरा की टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए 48अंक प्राप्त कर विजेता रहा। वहीं बालिका वर्ग के फाइनल में मधेपुरा की टीम 41अकं प्राप्त कर विजेता रहा। जबकि सहरसा टीम 33 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहे ।
खेल समाप्त होने के बाद सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समापन समारोह में मौजूद जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सह राजद जिला अध्यक्ष जयकांत यादव ने कहा कि इसी वर्ष मधेपुरा में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।
समापन समारोह में मौजूद मुख्य अतिथि बीएनएमयू सीनेट व सिंडिकेट सदस्य डाॅ.जवाहर पासवान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। खेल से भाईचारे का संदेश जाता है। उन्होंने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
कबड्डी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में मधेपुरा जिला कबड्डी संघ रेफरी बोर्ड चेयरमैन मणीष कुमार ,कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार,राहुल कुमार, नेहा कुमारी, अभिषेक कुमार,रूपेश कुमार ,सौरभ कुमार ,बादल कुमार, सल्टु कुमार ने अग्रणी भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप कुमार, लालू कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
खेल समापन के दौरान मधेपुरा जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष देवराज अर्स, तुलसी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र, महेश्वरी यादव,शिक्षक हरिकिशोर यादव, शिक्षक जयकृष्ण यादव, सुर्यनारायण यादव अर्जुन यादव ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें