पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में तेजी से हो रहा विकास : उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 31 जनवरी 2021

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में तेजी से हो रहा विकास : उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद


मधेपुरा
। भाजपा के एक दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य किया जा रहा है। 

शनिवार को मधेपुरा के सागर सेवा सदन में आयोजित इस शिविर को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश के किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। केंद्र और राज्य सरकार को उन्होंने किसानों के प्रति समर्पित बताया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरते हुए पार्टी के सिद्धांतों और केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों को जनजन तक पहुंचाने की अपीली की। 

संगठन महामंत्री रत्नाकर ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने भारत की भूमि को माता के स्वरूप माना है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचार आधारित पार्टी है। संगठन के इस मूल मंत्र को मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर नीचे स्तर तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

क्षेत्रीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर में मौजूद प्रदेश महामंत्री देवश कुमार ने कहा कि जनसंघ काल से लेकर भारतीय जनता पार्टी के निर्माण तक एक-एक कार्यकर्ता ने अपने खून-पसीने से पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है। उनकी बदौलत बीजेपी आज केंद्र में लगातार सरकार में है। आगामी पंचायती राज चुनाव में कार्यकर्ताओं से मजबूती से लगने का आह्वान किया।

बीजेपी के कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद दिलीप जायसवाल ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता निर्माण के माध्यम से ही संगठन के विचार को आगे बढ़ा सकते हैं। इसी माध्यम के विकाश के लिए आने वाले समय में मंडल सत्र तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। इसी प्रकार हमारे कार्यकर्ता सोसल मीडिया पर भी एक्टिव होकर अपने विचारधारा के बातों को शालीनता पूर्वक रख सकते हैं।


शिविर में भारत की राजनीति में बदलाव-भाजपा एवं हमारा दायित्व विषय पर प्रदेश कार्यालय मंत्री सुरेश रूंगटा ने अपना विचार व्यक्त किया।
इससे पूर्व पार्टी के प्रदेश सह-संगठन महामंत्री रत्नाकर, प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार, प्रदेश मंत्री प्रवीण दास तांती, सहरसा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, सुपौल जिलाध्यक्ष रामकुमार राय और मधेपुरा जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार ने संयुक्त रूप से विधिवत प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ अमोल राय ने किया।
भाजपा के एक दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर में पूर्व मंत्री डॉ. रविन्द्र चरण यादव, पूर्व प्रत्याशी डॉ. विजय विमल, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष लाजवन्ती झा, डॉ. अरविंद अकेला, अनिल यादव, डॉ. आभाष आनंद, डॉ. रामनरेश सिंह, सुरेश सुमन, मनोज सिंह, दिनेश यादव, वीरेंद्र चौधरी, जटाशंकर कुमार, रीता राय, सुरेंद्र यादव, सुबोध सिंह, विपिन कुमार, राहुल यादव, अंकेश गोप, दिलीप सिंह सहित कोसी के तीनों जिले के प्रमुख कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages