'नारी शक्ति स्वैच्छिक रक्तदान': महिलाओं ने रक्तदान कर कायम की मिशाल - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 30 जनवरी 2021

'नारी शक्ति स्वैच्छिक रक्तदान': महिलाओं ने रक्तदान कर कायम की मिशाल

 


मधेपुरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर महिलाओं ने पहली बार रक्तदान कर मिशाल कायम की। सामाजिक संस्था "वन आवर एक प्रयास" और "हनी ब्यूटी पार्लर" के संयुक्त तत्वाधान में सदर अस्पताल मधेपुरा में 'नारी शक्ति स्वैच्छिक रक्तदान' शिविर में महिलाओं ने रक्तदान किया। समाजसेविका शिखा अग्रवाल और उर्मिला अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर की खास बात यह थी कि इसमें सिर्फ लड़कियों एवं महिलाओं के द्वारा ही रक्तदान किया गया। रक्तदान की प्रक्रिया ब्लड बैंक प्रभारी राजकुमार पूरी एवं स्टाफ नर्स के द्वारा संपन्न करायी गई। वन आवर एक प्रयास की प्रेसिडेंट शिखा अग्रवाल ने कहा कि इस तरह का आयोजन कोशी की धरती पर पहली बार हुआ है, इसलिए बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। डीएस डाॅ. डीपी गुप्ता ने ऐसे आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि अब महिलाएं रक्तदान के लिए काफी आगे आ रही हैं। कोशी क्षेत्र में महिलाओं के लिए आयोजित यह विशेष रक्तदान शिविर अपने आप में ही बहुत संदेश दे रही है। वहीं हनी ब्युयी पार्लर की संचालिका उर्मिला आग्रवाल ने कहा कि रक्तदान महादान है। आज का दिन बहुत ही गौरव का दिन है। क्यूंकि आज कोशी की महिलाएं रक्तदान कर रही हैं। सोनू सरकार ने कहा कि अभी तक पुरुषों की भीड़ होती थी। आज की भीड़ रक्तदान के साथ नारी सशक्तिकरण को एक नई पहचान दे रही है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही है। इस मौके पर सात रक्तवीरांगनाओं जिसमें नेहा कुमारी, तब्बसुम प्रवीण, अर्चना देवी , अनुष्का कश्यप, छोटी कुमारी, खुशबू कुमारी एवं स्वेता कुमारी ने रक्तदान किया।


आयोजन को सफल बनाने में प्रांगण रंगमंच के अध्यक्ष डाॅ.  संजय कुमार परमार, श्रृंगीश्रषि सेवा संस्थान के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल, गरिमा उर्विशा,  सोनी राज, रेखा अग्रवाल, शालिनी, कल्पना, रश्मि वर्मा, बबीता, अंजलि, लीना,  शिवांगी गुप्ता, शिवानी अग्रवाल, सुनीत साना, अक्षय कुमार, शशिभूषण, गौरव साह, सूरज सिंह तोमर, भाष्कर कुमार निखिल ने सक्रिय भूमिका निभायी।


रक्तदान से स्वास्थ्य अच्छा रहता है: श्वेता
श्वेता कुमारी ने अपना पहला रक्तदान करते हुए कहा कि हम सभी महिलाओं को रक्तदान करना चाहिए और रक्तदान है महादान ।रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है बल्कि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहता है।







रक्तदान कर अपने को सौभाग्यशाली महसूस करती हूँ: अर्चना 

अर्चना कुमारी ने अपना पहला रक्तदान करते हुए कहा कि रक्तदान का मुझे अवसर मिला है। इसके लिए मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझती हूं। हम प्रत्येक महिलाओं को 4 महीना पर रक्तदान करना चाहिए।

परीक्षा हाॅल जाने से पहले किया रक्तदान: छोटी


पार्ट वन की परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले छोटी कुमारी ने सदर अस्पताल में रक्तदान किया। अपना दूसरा रक्तदान करते हुए कहा कि मुझे रक्तदान करते हुए बहुत ही सुकून महसूस होता है। मेरी वजह से अगर किसी को जिंदगी मिलती है तो मैं बहुत खुश नसीब हूं।



किसी की जिंदगी बचाना गौरव की बात: तबस्सुम परवीन

तबस्सुम परवीन ने कहा कि अगर हमारे खून से किसी को नई जिंदगी मिलती है तो रक्तदान मुस्कुराते हुए करना चाहिए। महिलाओं को रक्तदान नियमित रूप से करना चाहिए।


सामाजिक जिम्मेदारी का किया निर्वहन: नेहा कुमारी 

नेहा कुमारी ने रक्तदान करते हुए कहा कि रक्तदान हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान कर जीवन दान देने का सौभाग्य प्राप्त करना चाहिए।

रक्तदान सबसे बड़ा दान है: अनुष्का कश्यप

अनुष्का कश्यप ने अपना पहला रक्तदान करते हुए कहा कि महिलाएं किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है और रक्तदान में भी सबसे आगे महिलाएं ही नजर आएंगी एक दिन। रक्तदान महादान।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages