राजा बाबू के निधन से पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति, दी श्रद्धांजलि - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

राजा बाबू के निधन से पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति, दी श्रद्धांजलि


मधेपुरा
। शहर के टाउन हॉल स्थित प्रेस भवन में ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन ( आईरा ) द्वारा श्रद्धांजलि सभा की गई। इस दौरान पत्रकारों ने स्व. विनोद कुमार उर्फ राजा बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की कि दुख की इस घड़ी में उनके स्वजनों को सहन शक्ति प्रदान करें। 

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए आईरा के जिलाध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकार स्व. राजा बाबू के निधन से समाज एवं पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति पहुंची है। 

वरिष्ठ पत्रकार प्रो. प्रदीप झा और मनीष सहाय वर्मा ने कहा कि वे जुझारू पत्रकार के साथ-साथ एक कुशल व्यवसायी भी थे। हिन्दुस्तान अखबार में लगभग 25 वर्षों तक सेवा देने के बाद मंगलवार को बिनोद कुमार उर्फ राजा बाबू ने अंतिम सांस ली। मंगलवार को पटना में हृदय गति रूक जाने के कारण आकस्मिक निधन हो गई। उन्होंने कहा कि वे पूरे जिले में राजा बाबू के नाम से प्रचलित थे। उनके अचानक चले जाने से पत्रकारिता जगत में एक अपूरणीय क्षति हुई है।


श्रद्धांजलि सभा में मौजूद डॉ. सरोज कुमार, प्रवीण कुमार उर्फ मुकुल वर्मा, बंटी सिंह, रमण कुमार, रविकांत कुमार, सुनीत साना, पिंटू कुमार, मुकेश कुमार, शुभकरण कुमार, चंचल कुमार, मिथिलेश कुमार रामानंद कुमार, दिलखुश कुमार आदि ने दिवंगत साथी की आत्मा की शांति के लिए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages