● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में पीएच.डी. एडमिशन टेस्ट (पैट-2020) के आयोजन की तैयारी जारी है। इस कार्य को शीघ्राशीघ्र पूरा करने हेतु अकादमिक निदेशक प्रोफेसर डॉ.एम.आई.रहमान को अधिकृत किया गया है। उन्हें स्नातकोत्तर विभागों के अध्याधीन रिक्तियों को दर्शाते हुए पैट-2020 की परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि निर्धारित करने की जिम्मेदारी दी गई है।
इस बावत डाॅ. रहमान ने सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर 1 फरवरी 2021 तक उनके विषय में योग्य शोध पर्यवेक्षकों की सूची और उनके अधीन पी-एच. डी. सीट की रिक्तियों की जानकारी मांगी है। उन्होंने बताया कि यूजीसी शोध अधिनियम के अनुसार विभागाध्यक्षों को ही इस कार्य का संपादन करना है। सामान्यतः प्रकाशित रिक्तियों में कोई परिवर्तन नहीं होगा। जिन शोध पर्यवेक्षकों के अधीन रिक्तियाँ प्रकाशित की जाएँगी, उनके लिए आवंटित शोधार्थियों का पर्यवेक्षक बनना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि गत दिनों विद्वत परिषद् की बैठक में भी शीघ्र पीएटी-2020 के आयोजन का निर्णय लिया गया था। ऐसे में सभी विभागाध्यक्षों से अपेक्षा की जाती है कि वे इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे, ताकि ससमय सुचारू ढंग से यह कार्य संपादित की जा सके और विद्यार्थियों को शोध का अवसर मिल सके।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही विषय-वार रिक्तियाँ, पाठ्यक्रम, परीक्षा शुल्क, परीक्षा तिथि आदि की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www. bnmu.ac.in पर प्रकाशित की जाएगी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें