मधेपुरा। चौसा थाना क्षेत्र से एसटीएफ के जवानों ने शुक्रवार की अहले सुबह लगभग साढ़े पांच बजे कोशी दियारा इलाके का कुख्यात अपराधी शबनम यादव सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दियारा इलाके का कुख्यात अपराधी शबनम यादव भागलपुर जिले के नारायणपुर का रहने वाला है और यह 50 हजार रुपए का इनामी अपराधी था।
गिरफ्तार किये गये बदमाशो के पास से एसटीएफ ने तीन देशी कट्टा और आधा दर्जन से अधिक जिन्दा कारतूस व एक घोड़ा भी बरामद किया है। पुलिस को लंबे अर्से से इसकी तलाश थी। बताया गया कि 8 जनवरी की अहले सुबह भागलपुर जिले के विहपुर की दिशा से नाव के सहारे लगभग पांच दर्जन से अधिक एसटीएफ की पुलीस त्रिमोहन घाट, बलोरा घाट और हड़जोडा घाट को पार करते गरैया बहियार पहुंच गया। बहियार के चारो तरफ घेराबंदी कर दियारा इलाके के कुख्यात अपराधी शबनम यादव को गिरफ्तार कर लिया। शबनम के साथ पुलिस ने उसके दो अन्य साथी खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के श्रवन यादव और मदन यादव को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार शबनम यादव के खिलाफ विहपुर, नारायण, कदवा, फुलौत, ढोलबज्जा सहित कई थाने में हत्या, लूट, रंगदारी सहित कई संगीन मामले दर्ज है। पुलिस को शबनम की लंबे अर्से से तलाश थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा था। गिरफ्तार अपराधी शबनम दियारा इलाके में मक्का और कलाय के किसानो से लेबी वसूली करता था।
थानाध्यक्ष रविश रंजन ने बताया कि भागलपुर से आयी एसटीएफ जवानों ने बदमाशो की गिरफ्तारी किया है। मामले की जानकारी भागलपुर जिले के पुलिस से ली जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें