मधेपुरा। एनएच 107 पर राजपुर के समीप बैखोफ अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर सीएसपी संचालक से 2.92 लाख रुपए लूट लिया। इस दौरान बदमाशों ने सीएसपी संचालक को बंदूक की बट से मार जख्मी कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची भर्राही ओपी पुलिस ने घटना स्थल से एक मोबाइल बरामद किया।
बताया गया कि सदर प्रखंड के धुरगांव पंचायत के बखरी गांव निवासी महेश कुमार अपने गांव में ही सीएसपी चलाता है। मधेपुरा में एसबीआई एडीबी शाखा से 2.92 लाख रुपये की निकासी करने के बाद वे एक अन्य परिचित के साथ बाइक से वापस लौट रहा था। महेश बाइक पर पीछे बैठा था। उसकी बाइक गांव का ही एक युवक चंचल चला रहा था।इसी दौरान एनएच 107 पर राजपुर चौक और ड्राइवर चौक के बीच बाइक सवार बदमाशों ने बाइक से ठोकर मारकर सीएसपी संचालक को गिरा दिया। इसके बाद दो बदमाशों ने हथियार के बट से महेश के सिर पर प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया। उसके साथी चंचल को वहीं दबाए रखा।बदमाश इसी बीच महेश के पास से रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया।
घटना शाम करीब पौने पांच बजे की बतायी गयी है। बताया गया है कि तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। बदमाशों के जाने के बाद चंचल ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस बीच आवाजाही करने वाले लोगों ने घायल महेश को सदर अस्पताल पहुंचाया।
भर्राही ओपी प्रभारी रूदल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थलीय निरीक्षण किया गया है। मौके से बरामद मोबाइल का कॉल डिटेल लिया जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। मालूम हो किसे पूर्व बुधमा नहर के पास भी सीएसपी संचालक से लूट की गयी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें