सीएसपी संचालक से लूटपाट मामले में दो अपराधी गिरफ्तार, 32 हजार रुपए भी बरामद - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 10 जनवरी 2021

सीएसपी संचालक से लूटपाट मामले में दो अपराधी गिरफ्तार, 32 हजार रुपए भी बरामद

 


मधेपुरा
। एनएच 107 पर शुक्रवार की शाम हुए सीएसपी संचालक से लूटपाट मामले में पुलिस को सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस ने हथियार के साथ दो युवक को भी गिरफ्तार किया है। सीएसपी संचालक से हुए लूटपाट मामले में रविवार को उद्भेदन करते हुए एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की 32 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम हुई घटना के तुरंत बाद एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गई। 
छापेमारी टीम में भर्राही ओपीध्यक्ष रूदल कुमार के अलावे बेलारी ओपी पुलिस और टेक्निकल सेल के अधिकारियों को शामिल किया गया था। इस दौरान गठित टीम ने घटना में शामिल अपराधी कुमारखंड थाना क्षेत्र के बेलारी परड़िया वार्ड 3 निवासी रूपेश कुमार के घर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट की गई रकम का 20 हजार रुपए भी बरामद हुए। गिरफ्तार अपराधी रूपेश से पूछताछ के बाद पुलिस टीम उनके निशानदेही पर सहयोगी अपराधी बगल के ही गांव गिदराही निवासी रवि कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दूसरे अपराधी रवि कुमार के पास से पुलिस टीम ने एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस टीम ने उसके पास से लूट की गई रकम का 12 हजार रुपए भी बरामद किए। एसपी श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से दो बाइक भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों से लूटपाट से सम्बंधित पूछताछ की जा रही है। 
घटना में शामिल अन्य अपराधियों को भी बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ की गई है। इस मामले में बचे अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मालूम हो कि शुक्रवार की शाम सीएसपी संचालक महेश कुमार और उनके साथ रहे एक अन्य परिचित से बदमाशों ने एनएच 107 पर राजपुर के समीप बंदूक से घायल कर 2 लाख 92 हजार रुपए लूट लिए थे। घटना की शिकायत करते हुए सीएसपी संचालक महेश कुमार ने बताया था कि वो गांव में सीएसपी केंद्र के लिए मधेपुरा स्थित एडीबी बैंक से 2,92,500 रुपए निकासी कर बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी बीच एनएच 107 पर बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें अपराधियों ने सीएसपी संचालक के सिर पर बन्दूक की बट से मारकर घायल कर दिया और रुपए लेकर अपराधी भाग निकले थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages