मधेपुरा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों में कई बदलाव किए हैं। बीएन मंडल स्टेडियम में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में आमलोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा। काफी कम संख्या में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए अधिकारी सहित अन्य लोग शामिल होंगे। प्रशासन ने 60 साल से अधिक और 18 साल से कम उम्र के लोगों को इस समारोह में शामिल होने की इजाजत नहीं दी है।
इस बार कोरोना के कारण सिर्फ परेड और झंडोत्तोलन होगा। परेड में शामिल जवानों के टुकड़ियों को भी सीमित रखा गया है। परेड में शामिल जवान कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए ही परेड करेंगे। वहीं जिला प्रशासन द्वारा 26 जनवरी के दिन आयोजित होने वाले प्रभात फेरी, झांकी, खेलकूद, सांस्कृतिक आयोजनों पर भी रोक लगा दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें