सदर थाना में तोड़फोड़ मामले में शिक्षक सहित 17 को जेल, एक सौ अज्ञात पर केस - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

सदर थाना में तोड़फोड़ मामले में शिक्षक सहित 17 को जेल, एक सौ अज्ञात पर केस


मधेपुरा
। सदर थाना में बुधवार की रात्रि उपद्रवियों द्वारा किए गए तोड़फोड़ और पथराव मामले में 17 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में एक सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस भी दर्ज किया है। मालूम हो कि बुधवार की रात उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव में सात पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की बात कही जा रही है। जबकि एक कि हालत नाजुक बतायी जा रही है।

 

मामले को लेकर बताया गया कि शहर के पूर्णिया गोला चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस जवान बुधवार की शाम को वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच शहर के एक कोचिंग संचालक आरपी यादव की बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस जवानों से विवाद हो गया। जिसके बाद बुधवार की रात्रि में उपद्रवी लोगों ने सदर थाने पर पथराव करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। बड़ी तादाद में जमा हुए लोगों ने लाठी- डंडे से लैश होकर थाना पर हमला कर दिया। इस दौरान उपद्रवियों ने थाने का सीसीटीवी, परिसर में रखे गए वाहन, टेबल, कुर्सी आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया। 

इस दौरान ओडी में तैनात प्रदीप कुमार राय, पुलिस बल राज कुमार, अभय कुमार, दीपक कुमार, चौकीदार संजीव कुमार और एक चालक जख्मी हो गए। घटना में संजीव कुमार के सिर पर गहरी चोट लगी है। घटना की सूचना मिलने के बाद देर रात ही एसपी योगेंद्र कुमार ने थाना पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली। उपद्रवी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरी रात छापेमारी अभियान में लगी रही। कोचिंग संचालक रामप्रवेश यादव सहित 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कोचिंग संचालक सहित 17 लोगों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना को लेकर सख्ती से कारवाई कि जा रही है। 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोषियों को किसी भी हालत में नही बख्शा नहीं जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages