मधेपुरा। शहर के एक रेस्टोरेंट में 1 जनवरी की शाम हुई छापेमारी में एसपी ने रेस्टोरेंट में चल रहे सेक्स रैकेट के धंधे का बड़ा खुलासा किया है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस मे वताया कि 1 जनवरी को गुप्त सूचना मिली कि शहर के एक रेस्टोरेंट नील एण्ड फैमली में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है। देह व्यापार का घंघा चल रहा है। मामले की पुष्टि के लिए सदर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने रेकी की और मामला सत्य पाये जाने पर तत्काल एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व मे एक टीम गठन किया।
टीम ने रेस्टोरेंट में छापेमारी कर अलग अलग कमरों में 8 युवक और 7 युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। जिसे पुलिस टीम गिरफ्तार कर थाना ले आया।
एसपी ने वताया कि पुलिस टीम जब रेस्टोरेंट के रजिस्टर की तो पाया गिरफ्तार युवक युवती का नाम और पता रजिस्टर मे दर्ज नही था। तत्काल रजिस्टर को जप्त करते हुए होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया ।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि रेस्टोरेंट से गिरफ्तार युवक और युवतियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है। युवक-युवतियों के पास से 6 मोबाइल भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक और युवतियों में चार नाबालिग भी थे। सभी युवतियां शहर के ही थे। जबकि गिरफ्तार युवक सहरसा के मो॰ताजिम, शहर के जयपालपट्टी का हर्ष कोइली, भरराही का शम्भू प्रसाद और रेस्टोरेंट संचालक सुमित श्रीवास्तव के रूप मे पहचान हुई ।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने जानकरी देते हुए कहा कि गिरफ्तार युवती को महिला थाना मे रखा गया है, उनकी जांच की जा रही है। युवतियों के परिजनों को सूचना दी गयी है आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
एसपी ने कहा कि एसडीपीओ और थानाध्यक्ष ने शहर के सभी होटल की सूची तैयार की है। सभी होटल मे औचक जांच करने का आदेश दिया है। जो नियमित चलेगा।
एसपी ने कहा होटल को सील करने के लिए सम्बंधित पदाधिकारी को लिखा जायेगा। उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावे थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष आरती सिंह, कमांडो हेड विपिन कुमार सहित महिला पुलिस बल शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें