मधेपुरा। शहर के होटलों में चल रहे देह व्यापार की सूचना पर सदर पुलिस ने एक जनवरी की शाम एक रेस्टोरेंट में छापेमारी की। इस दौरान एक दर्जन युवक और युवतियों को पुलिस ने रेस्टोरेंट से संदिग्ध हालत में पकड़ा। जिसके बाद रेस्टोरेंट संचालक सहित एक दर्जन युवक और युवतियों को सदर थाने की पुलिस पूछताछ के लिए थाना ले आई। हैरत की बात तो यह है कि पकड़ाए गए अधिकांश युवक- युवतियां के नाबालिग होने की बात सामने आ रही है।
मिली जानकारी अनुसार एसपी योगेन्द्र कुमार ने नव वर्ष को लेकर शहर में असमाजिक तत्व पर नजर रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को होटल, ढावा और लाॅज पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया था। जिसके बाद पुलिस शहर में नववर्ष के पूर्व संध्या पर कई जगहों पर छापेमारी की। कई लोगों को भी पूछताछ के लिए थाना लाया।
नववर्ष के दिन शाम को सदर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि शहर के मेन रोड स्थित पूर्णिया गोला समीप एक रेस्टोरेंट मे भारी संख्या मे संदिग्ध युवक युवतियों हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष ने कमांडो दस्ता सहित महिला पुलिस वल के साथ होटल मे छापामारी की। जिसमें अलग- अलग कमरे से संदिग्ध हालत मे एक दर्जन युवक युवती को पकड़ा।सभी को पुलिसवाहन से थाना लाया गया। वे सब युवक युवती किस काम से होटल आये थे पुलिस जांच कर रही है। होटल मे लगे कैमरा का सीडीआर भी पुलिस साथ ले गयी। कुछ युवक युवतियों ने बताया कि वे बर्थ डे पार्टी इंजॉय के लिए आए थे।
मौके पर एसडीपीओ अजय नारायण यादव, महिला थानाध्यक्ष आरती सिंह भी रेस्टोरेंट पहुंचकर कर जांच की। कमरों की तलाशी ली। कई लोगों से पूछताछ भी की।
थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि छापामारी कर एक दर्जन युवक युवती को पकड़ा गया है। रेस्टोरेंट संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। देह व्यापार से सम्बंधित मामले की जांच की जा रही है। छापेमारी में पुलिस पदाधिकारियों के अलावे शिव कुमार यादव ,कमांडो हेड बिपिन कुमार, विकास कुमार, नीतीश, चुनचुन, सहित महिला पुलिस बल शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें