BNMU कैम्पस: यूजीसी नेट-जेआरएफ परीक्षा में विभीषण को मिली सफलता... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

BNMU कैम्पस: यूजीसी नेट-जेआरएफ परीक्षा में विभीषण को मिली सफलता...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी ) एनटीए की ओर से जून 2020 हेतु आयोजित राष्टीय पात्रता परीक्षा(नेट जेआरएफ) में जिले के बराही गांव के विभीषण कुमार ने सफलता प्राप्त की है। विपुल प्रतिभा के धनी विभीषण ने हिंदी विषय मे महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किये हैं।
विभीषण को परसेंटाइल स्कोर 97.2203 मिले हैं। उन्होंने यह उपलब्धि अपने गाँव बराही में रह कर सच्ची लगन और कड़ी मेहनत के बल पर हासिल की। विभीषण बीएनएमयू में पीएचडी के छात्र हैं। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सिद्धेश्वर काश्यप व अपने मित्रों को दिया है।
  बीएनएमयू , मधेपुरा के अंतर्गत हिन्दी विभाग शोधार्थी ओर नेट क्वालीफाई विभीषण कुमार ने नेट जेआरएफ की परीक्षा पास की। मालूम हो कि यूजीसी नेट जून-2020 की परीक्षा कोरोना काल व लॉकडाउन के कारण जून माह में ना होकर 13 नवम्बर 2020 (हिन्दी विषय की) को आयोजित हुई थी। वर्तमान में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) नेट- जेआरएफ का आयोजन करती है।
 बीएनएमयू के कुलपति प्रो. डॉ. आरकेपी रमण, पीआरओ डॉ  सुधांशू शेखर, सीनेटर रंजन यादव, रिसर्च स्कॉलर सारंग तनय, डॉ नरेश कुमार, हिंदी विभाग की एचओडी प्रो. डॉ उषा सिन्हा,  डॉ सिद्धेश्वर काश्यप,  माधव कुमार, अमरेश कुमार अमर, दिलीप कुमार दिल, कुणाल कुमार, रौशन कुमार रमन,लक्ष्मण कुमार, डॉ पूजा गुप्ता, विमल कुमार, राजदीप कुमार आदि ने बधाई दी ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages