राज्यरानी सुपरफ़ास्ट व जानकी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 31 दिसम्बर 2020 तक... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 29 नवंबर 2020

राज्यरानी सुपरफ़ास्ट व जानकी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 31 दिसम्बर 2020 तक...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: सहरसा -पटना अप डाउन राज्यरानी स्पेशल और मनिहारी-कटिहार वाया सहरसा, पूर्णिया जानकी एक्सप्रेस अब 31 दिसंबर 2020 तक चलेगी। पहले यह ट्रेन 30 नवम्बर 2020 तक ही चलने वाली थी। 
पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर डिवीजन के डीसीएम प्रसन्न कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए सहरसा-पटना अप डाउन 
राज्यरानी स्पेशल एक्सप्रेस और मनिहारी-जयनगर जानकी स्पेशल एक्सप्रेस के समय अवधि में विस्तार करते हुए 31 दिसम्बर 2020 तक परिचालित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन पूर्ववत समय सारणी,ठहराव और यात्रा मार्ग से चलती रहेगी।
● हाटे बाजार स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन 1 दिसंबर से: 
   सियालदह(कोलकाता) से सहरसा के लिए पूर्णिया होकर हाटे 
बाजार स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन 1 दिसंबर 2020 से शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन पूर्णिया और अन्य दिनों में मानसी होकर जाएगी व आएगी। ट्रेनों में सफर के लिए COVID-19 को लेकर जारी सरकार के दिशा निर्देश का यात्रियों को पालन करना होगा।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages