मधेपुरा। जिला मुख्यालय के तुलसीबाड़ी नहर के समीप मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार दिखाकर 98 हजार रुपए लूट लिए। घटना की सूचना पर पुलिस व कमांडो दस्ता पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
मिली जानकारी अनुसार भारत फाइनेंस (प्रा.लि.) के कर्मी कटिहार निवासी नीरज कुमार लगभग 10 बजे तुलसीबाड़ी गांव के आसपास के गांव से 98 हजार रूपये वसूली कर बाइक से शहर लौट रहे थे। इसी दौरान लगभग 11 तुलसीबाड़ी नहर के समीप पीछे से आ रहे बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उनको धक्का देकर गिरा दिया। अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनके बाइक के डिक्की से बैग में रखे 98 हजार रुपए बैग लेकर नहर के रास्ते सिंहेश्वर की तरफ भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह कमांडो दस्ता के साथ पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के बाद अपराधियों की छानबीन करने में जुट गए हैं। बताया जाता है कि अपराधियों ने वसूली कर रहे कर्मी की बदमाशों ने पहले रेकी की। उसके बाद दिनदहाड़े ऐसी घटना को अंजाम दिया गया। घटना के संबंध में एसपी वताया कि अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। घटना में शामिल सभी अपराधी जल्द पुलिस के गिरफ्त मे होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें