बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट में असफल होने पर मारी गोली, मौत - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 27 दिसंबर 2020

बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट में असफल होने पर मारी गोली, मौत


मधेपुरा
। बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट में असफल होने पर पिकअप गाड़ी के मालिक की गोली मार दी। बाइक सवार अपराधियों ने शनिवार की रात जिला सीमा से सटे पूर्णिया जिला क्षेत्र में भंगहा और चांदपुर के बीच घटना को अंजमा दिया। मृतक धीरेन्द्र यादव (55) सदर थाना अंतर्गत भर्राही ओपी के राजपुर वार्ड 14 का निवासी था। घटना से आक्राोशित ग्रामीणों ने परिजन के साथ मिलकर रविवार को राजपुर पेट्रोल पंप के पास मधेपुरा- पूर्णिया एनएच 107 को जाम कर आवागमन ठप कर दिया। 

मिली जानकारी अनुसार मुरलीगंज पूर्णियां सीमा से पुरब  चैनपुरा के पास पुलिस चेक पोस्ट से महज सौ मीटर की दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी को निशाना बनाया। चलते पिकअप पर बगल से गोली चलाने की बात कही गई है। जिसमें सदर प्रखंड के राजपुर के वार्ड 14 निवासी व्यापारी धीरेन्द्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप चालक गाड़ी को भगाते हुए किसी तरह चैनपुरा पहुंच स्थानीय लोगों को घटना की सारी जानकारी दी। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। घायल व्यापारी धीरेन्द्र यादव के परिजनों को भी सूचना दी। परिजनों के आने के बाद उसे पीएचसी ले जाया गया। जहां उनका इलाज नहीं हो पाया। काफी विलंब होने के कारण शरीर से काफी खून बह गया था। जिस कारण मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि अपराधियों की गोली बांह से लगकर छाती में लगा। धीरेन्द्र यादव गुलाबबाग मवेशी हाट से पिकअप से वापस घर लौट रहे थे। इसी क्रम में मीरचाई बाड़ी से बाइक सवार तीन बदमाश उनका पीछा कर रहे थे जो चैनपुरा पुलिस चैक पोस्ट से पहले घटना को अंजाम दिया। उधर घटना से आक्रोशित लोगों ने राजपुर के पास मुख्य सड़क को घंटों जाम कर आवागमन बाधित रखा। सूचना पर पहुंची भर्राही ओपी पुलिस के लगातार प्रयास के बाद ग्रामीण शांत हुए। लगभग चार बजे शाम में सड़क जाम हटाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages