मधेपुरा। शहर के पश्चिमी बायपास सड़क में जीविका कार्यालय के पास ओवरलोड ट्रक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक्टर चालक ट्रक्टर छोड़ फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने पश्चिमी बायपास सड़क को जाम कर विरोध जताया। इस दौरान लोगों ने सड़क पर टायर जला दिया। लगभग 3 घंटे बाद अधिकारी व पुलिस प्रशासन के आश्वसन पर जाम समाप्त हुआ।
बताया गया कि मंगलवार की दोपहर करीब 12: 30 बजे जिला मुख्यालय के मानिकपुर रेलवे ढाला वार्ड 2 निवासी रणधीर कुमार (18 वर्ष ) बाइक से अपने जीजा के घर आदर्श नगर जा रहा था। कॉलेज चौक तरफ से आ रहे चावल लदा ओवरलोड ट्रक्टर तेज गति से बाइक को ओवरटेक किया। ज्योंही जीविका कार्यालय के पास ट्रक्टर (बीआर 39 पी 7307) के चालक ब्रेक लगा दिया। पीछे से आ रहे स्प्लेंडर बाइक ( बीआर 43 क्यू 6840 ) सवार युवक अनबैलेंस
होकर डाला से सट गया। जबतक बाइक सवार युवक बैलेंस होता, ट्रक्टर चालक गाड़ी पीछे कर दिया। जिससे ओवरलोड ट्रक्टर का चक्का युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक्टर चालक खेत होकर भाग निकला। घटना के बाद युवक को देखने सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मृतक युवक को पहचानने से इनकार कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर कमांडो दस्ता हेड बिपिन कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की। क्षतिग्रस्त बाइक को बीच सड़क से उठाकर साइड
किया। मृतक युवक की पहचान के लिए लोगों से पूछताछ भी की। लगभग आधे घंटे बाद बाइक के नम्बर से बाइक मालिक की पहचान हुई। उसको घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे आदर्श नगर वार्ड 8 निवासी बाइक मालिक राहुल यादव ने मृतक युवक की
पहचान की जो उनका साला रणधीर कुमार था। जिसके बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल के समीप खेदन बाबा चौक को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मृतक के माता पिता सहित बहन घटना स्थल पर पहुंच रोने बिलखने लगे। बताया गया कि मृतक युवक एकलौता था। जो अपने जीजा आदर्श नगर निवासी बाइक मिस्त्री
राहुल यादव के यहां रहकर ही बाइक का काम करता था। मंगलवार को युवक अपने जीजा के बाइक से पश्चिमी बायपास स्थित एक वाशिंग पीठ से बाइक धुलवाकर लौट रहा था। इसी बीच ट्रक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। लगभग पौने घंटे तक बीच सड़क पर पड़े युवक को देखने लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने एम्बुलेंस बुला लाश को बीच सड़क से उठाकर सदर अस्पताल भेजा। घटना से आक्रोशित लोगों को पुलिस व कमांडो दस्ता समझाना चाहा, लेकिन लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में सूचना पर पहुंचे सदर बीडीओ आर्य गौतम और थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों से बात कर जाम को समाप्त कराया। लगभग 3 बजे जाम समाप्त होने के बाद पश्चिमी बायपास से आवाजाही शुरू की गई। ट्रक्टर को भी जब्त कर पुलिस थाने ले गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें