मधेपुरा। शहर के 15 केंद्रों पर रविवार को बिहार लोक सेवा आयोग की 66 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा से 3543 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान अधिकारियों के अलावे पुलिस पदाधिकारी विभिन्न केन्द्रों के आसपास गश्त करते रहे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल भी तैनात रहे।
परीक्षा शुरू होने से करीब एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की सघन जांच की गयी। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को सेनेटाइज और मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य कर दिया गया था। कोरोना जांच को लेकर सभी परीक्षार्थियों की बारी-बारी से स्क्रीनिंग की गयी। परीक्षा हॉल में सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए परीक्षार्थियों को बेंच पर बैठाया गया। परीक्षा को लेकर एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, डीइओ जगतपति चौधरी, डीपीओ स्थापना केएन सदा, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक किरण भारती सहित अन्य अधिकारियों ने केन्द्र का जायजा लेते रहे। कुल आवंटित 8000 परीक्षार्थियों में 4457 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें