बीएनएमयू में हुई पत्थरबाजी, अभाविप कार्यकर्ताओं ने लगाया बीएड नामांकन में धांधली का आरोप - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 27 दिसंबर 2020

बीएनएमयू में हुई पत्थरबाजी, अभाविप कार्यकर्ताओं ने लगाया बीएड नामांकन में धांधली का आरोप


मधेपुरा
। बीएनएमयू में रविवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बीएड नामांकन में धांधली को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ देर के लिए पत्थरबाजी भी हुई। अभाविप कार्यकर्ताओं ने नोडल अधिकारी, बीएड संकाय के विभागाध्यक्ष एवं बीएड प्रबंधन समिति के सदस्य का घेराव भी किया।

 सूचना पर सदर थानाध्यक्ष सहित कमांडो बल पहुंचकर अभाविप कार्यकर्ताओं से बात करने की कोशिश की। लेकिन कार्यकर्ता अपनी मांगों सहित दोषी अधिकारियों को निलंबित करने के मांग पर अड़े रहे। लगभग 2 घंटे बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर कुलपति डॉ. आरकेपी रमण से बात की। 

बीएनएमयू में प्रदर्शन कर रहे अभाविप कार्यकर्ताओं ने बीएड नामांकन धांधली में आरोप लगाते हुए कहा कि स्पॉट राउंड नामांकन में विश्वविद्यालय के बीएड विभाग एवं पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में सीटों की धांधली कर गुपचुप तरीके से अधिकारियों द्वारा पैसे लेकर अपने चहेते छात्रों का नामांकन लिया गया है।

 अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुजीत सान्याल, प्रदेश सहमंत्री अभिषेक यादव एवं विश्वविद्यालय प्रमुख सह सीनेट सदस्य रंजन यादव ने कहा कि बीएनएमयू प्रशासन द्वारा गुपचुप तरीके से रात के समय में अचानक नामांकन करके सीटों को भरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब विश्वविद्यालय के द्वारा पत्र जारी हो गया था कि नामांकन की प्रक्रिया को अवलोकन करने के पश्चात ही नामांकन लेना है। तो फिर नामांकन अचानक से रातों- रात में नामांकन कैसे कर लिया गया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के बीएड विभाग के 25 सीटों एवं पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के 20 सीटों पर धांधली कर नामांकन लिया गया है। जबकि अन्य महाविद्यालयों में नामांकन नहीं हुआ है।


अभाविप जिला संयोजक शशि यादव और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमोद कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय ने गुपचुप तरीके से सीटों को बेचकर नामांकन प्रक्रिया को अपनाया है। विश्विद्यालय प्रशासन शिक्षा माफियाओं को बल देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं जानबूझकर ऐसे मानसिकता वालों को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन उनके ढाल बनकर सामने आते हैं। विश्वविद्यालय के द्वारा आदेश निर्गत करने के बावजूद भी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए विश्वविद्यालय के बीएड विभाग एवं पार्वती विज्ञान महाविद्यालय ने नामांकन लिया है, जो कहीं से भी न्याय उचित नहीं है।

जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार ने मांग किया कि शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज एवं पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य पर अविलंब कार्रवाई की जाय। अभाविप कार्यकर्ताओं ने बीएनएमयू कुलपति डॉ. आरकेपी रमण से मिलकर अविलंब दोषी अधिकारियों एवं प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब इन दोषियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages