मधेपुरा। सिंहेश्वर थाना पुलिस ने जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज के पास एक दुकान में छापेमारी कर शिक्षक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया कि सिंहेश्वर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार को गुप्त सूचना मिली कि मेडिकल कॉलेज के पास चाय दुकान में एक शिक्षक हरथियार के साथ है। थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मेडिकल कालेज के मुख्य द्वार के सामने चाय दुकान पर छापेमारी की।
इस दौरान जब तालाशी ली गई तो पथराहा निवासी शिक्षक प्रमोद कुमार के पास से एक पिस्टल और चार गोली बरामद हुआ। थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया की शिक्षक को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान सिंहेश्वर थानाध्यक्ष के अलावे कमांडो बिपिन कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें