मधेपुरा। शहर के पूर्णिया गोला चौक स्थित चेक पोस्ट पर बुधवार की शाम एक बाइक पर सवार तीन बदमाश को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान सदर थाना क्षेत्र के तुनियाही वार्ड नंबर 3 निवासी मनोज यादव का पुत्र रंजन कुमार दूसरा बदमाश तुनियाही वार्ड नंबर 5 निवासी योगेन्द्र यादव का पुत्र टुनटुन कुमार है। जबकि तीसरा बदमाश सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र के वरसम गांव वार्ड नंबर 1 निवासी बीरबल यादव का पुत्र देव राज कुमार है ।
इस बाबत जानकारी देते हुए एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि तीनों बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से आए थे। लेकिन चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस जवानों ने बाइक चेकिंग के दौरान तीनों बदमाशों को दबोच लिया। एसपी श्री कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम तेज रफ्तार से एक वाइक पर सवार तीन युवक को पूर्णिया गोला चौक पर रोकने की कोशीश किया तो युवक बाइक लेकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन चेक पोस्ट पर तैनात जवान उन्हें पकड़ लिया। युवक की तलाशी ली तो एक युवक के कमर से लोडेड देशी पिस्तौल, जबकि दूसरे के साथ चाकू और तीसरे के साथ तीन जिन्दा कारतूस वरामद हुआ । जिसके बाद तीनो बदमाशों को गिरफ्तार कर सदर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने पूछताछ की।
तीनो किस घटना को अंजाम देने आये थे जानकारी ली जा रही है। गिरफ्तार तीनों बदमाशों के बारे में आपराधिक रिकार्ड चेक की जा रही है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने वताया कि गिरफ्तार वदमाश के पास से एक देशी पिस्तौल, तीन जिन्दा कारतूस, एक चाकू, तीन मोबाइल और एक बाइक वरामद किया गया है । तीनों बदमाशों के मोबाइल की जांच की जा रही है। उम्मीद है कि मोबाइल से अपराधिक मंशा का खुलासा होगा।
उन्होने कहा कि चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारीऔर पुलिस बल को पुरस्कृत किया जायेगा। मौके पर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, चेक पोस्ट पर तैनात एएसआई नवीन कुमार ,प्रदीप राय उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें