स्पॉट एडमिशन: जानें कैसे होगा बीएड सेशन 2020-22 में स्पॉट एडमिशन... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

स्पॉट एडमिशन: जानें कैसे होगा बीएड सेशन 2020-22 में स्पॉट एडमिशन...

मधेपुरा/बिहार: पटना उच्च न्यायालय,पटना के आदेश से अब स्टूडेंट्स सीधे बी०एड० काँलेज मे लेंगे नामांकन। केस संख्या CWJC NO.- 9073/2020 में माननीय उच्च न्यायालय पटना के द्वारा 22/12/2020 को दिये गये न्यायादेश के बाद ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय(LNMU) दरभंगा के द्वारा आयोजित बी.एड. नामांकन 2020 के स्पॉट राउंड में कुछ संसोधन किया गया है ।
 न्यायादेश के पूर्व नामांकन हेतू स्पॉट एडमिशन में स्टूडेंट्स को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में जाकर के काउंसलिंग में शामिल होना था । जिसके कारण 200-250Km दूरदराज के विद्यार्थी खासकर के महिला विद्यार्थियों को इस कोविड-19 महामारी काल मे पब्लिक ट्रांसपोर्ट कि सुविधा कम होने के कारण दरभंगा जाकर के स्पॉट राउंड मे सम्मिलित होने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता। जिसके कारण अधिकाशं स्टूडेंट्स अपना नामांकन करवाने से बंचित रह जाते । परन्तु माननीय उच्च न्यायालय, पटना के न्यायादेश के बाद अब विद्यार्थी सीधे निकटवर्ती बी०एड० काँलेज में जाकर के अपना नामांकन करवा सकते हैं।
अब प्रश्न यह है कि बी०एड० 2020 स्पॉट राउंड में नामांकन के लिए कौन-कौन से स्टूडेंट्स पात्र हैं और कौन कौन नहीं? यह जानना जरूरी है क्योंकि स्टूडेंट्स के बीच में तरह तरह का भ्रम फैलाया जा रहा है।
 जिसके कारण स्टूडेंट्स में असमंजस कि स्थिति बन गई है, तो आईये जानने कि कोशिश करते हैं कि कौन- कौन से स्टूडेंट्स स्पॉट रांउड में सम्मिलित होने के लिए पात्र है :-
(1) वैसे इच्छुक स्टूडेंट्स जिसने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CTET - 2020) पास कर लिया था । लेकिन उनका नामांकन के लिए कोई काँलेज आवंटित नही किया गया था।
(2) वैसे स्टूडेंट्स जिसने तीसरे रांउड के काउंसलिंग के लिए किसी भी काँलेज का चयन नही किया था।
(3) वैसे स्टूडेंट्स जिसका नामांकन हेतु जिस काँलेज मे आवंटन हुआ है लेकिन उक्त स्टूडेंट्स उस काँलेज मे नामांकन लेने के लिए इच्छुक नही है और उसने काउंसलिंग हेतु तीन हजार रू जमा नही किया है वो भी स्पॉट  राउंड मे शामिल हो सकते हैं।
● अब प्रश्न है कि कौन- कौन से स्टूडेंट्स स्पॉट  राउंड एडमिशन में शामिल  नहीं हो सकते है :-
1. वैसे स्टूडेंट्स जिसने किसी बी.एड. काँलेज मे अपना नामांकन करवा लिया हो।
2. वैसे स्टूडेंट्स जिसने तीन हजार रूपये(₹3000) काउंसलिंग हेतू जमा करवा कर अपना काउंसलिंग करवा लिया हो।
3. वैसे स्टूडेंट्स जिसने काउंसलिंग के लिए तीन हजार(₹3000) जमा कर दिया है परन्तु अपना काउंसिलिंग नही करवाया है।
4. वैसे स्टूडेंट्स जिसने तीसरे राउंड हेतु काँलेज का चयन किया था परन्तु नामांकन नही लिया है।
5. वैसे स्टूडेंट्स जिसने बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2020 में शामिल हुए हैं परन्तु पास नहीं कर पाये हैं।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages