दुकान में आग लगने से 25 लाख का नुकसान - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

दुकान में आग लगने से 25 लाख का नुकसान


मधेपुरा
। शहर के पूर्वी बायपास रोड में पंचवटी चौक समीप एक दुकान में आग लगने से लगभग 25 लाख का नुकसान होने की बात कही जा रही है। मिली जानकारी अनुसार मेसर्स कर्ण टायर और लुब्रिकेंट्स की दुकान में बुधवार रात करीब 10 बजे लोगों ने आग की लपटें देखी। जिसके बाद अग्निशमन दस्ता को सूचना दी गई। दुकान में लगी आग इतनी भयावह थी कि अग्निशमन दस्ता कर्मियों को एक घण्टे की कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू मिली।

 इस सम्बंध में दुकानदार गोपाल कुमार ने बताया कि हमेशा की तरह वो 9 बजे रात तक दुकान बंद कर अपने घर जयपालपट्टी चले गए थे ।रात्रि करीब 10बजे उसे किसी ने मोबाइल पर दुकान में आग लगने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग बिजली के शार्ट शर्किट से लगी है। आग लगने से दुकान में रखे लगभग 22 से 25 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि दुकान में वहनों के टायर,ट्यूब,मोबिलआयल,गिरीस,बैट्रीकूलेंट , वायल, एस्पेयर पार्ट्स सहित हवा मशीन भी था। जो आग में पूरी तरह जलकर राख हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages