मधेपुरा। उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में अपराधी सर चढ कर बोल रहा है। गुरुवार का दिन अपराधियों के लिए रहा। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पहली घटना मुख्यालय चौसा चौक पर की है। यहां पर एक शिक्षक के बाईक की डिक्की तोड़कर बदमाशो ने 80 हजार रूपये लेकर फ़रार हो गया। दूसरी वारदात इसी थाना क्षेत्र के नयानगर गांव की है। जहां एक चौकीदार पुत्र की बाईक लूट ली गई है। इस संबंध मे थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बताया कि बताया कि डिक्की से रूपया उड़ाने की जानकारी उसे नहीं है। यधपि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जबकि बाईक लूट के मामले में थानाध्यक्ष ने कहा कि बदमाशो का पता लगाया जा रहा है। एक दिन में लूट की दो वारदात से लोग सकते में हैं। लोग कह रहे हैं कि आखिर ये क्या हो रहा है। क्या बदमाशो में पुलिस का खौफ नहीं है।
मिलीं जानकारी के अनुसार बिहारीगंज थाना क्षेत्र के जौतेली पंचायत वार्ड संख्या एक रहुआ टोला के मु. जमील अख्तर के बाईक की डिक्की तोड़कर उच्चके ने 80 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। वह रहुआ गांव के उर्दू प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक है। डिक्की से रूपये गायब होंने के मामले में शिक्षक ने उदाकिशुनगंज थाना में आवेदन दिया है। जिसमें शिक्षक जमील ने जिक्र किया गया है कि गुरुवार को करीब 12 बजे वह उदाकिशुनगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से राशि निकासी कर एक काले रंग के बैग में बाईक की डिक्की में रखा। चौसा चौक (उदाकिशुनगंज) पर एक पान दुकान के सामने बाईक खड़े कर पान खाने लगें। पान खाकर पलटने पर डिक्की टूटा देखा। नजदीक आनें पर डिक्की से रूपया भड़ा बैग देखा। वह दंग रह गया। आवेदन में डिक्की से आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र, एटीएम कार्ड, स्टेट बैंक का पासबुक तथा नौकरी का कागजात गायब होंने का जिक्र किया है ।
दूसरी वारदात में गुरुवार की संध्या चौकीदार के पुत्र सिंगारपुर गाँव से अपने घर नयानगर स्थित ठूठी टोला लौट रहे थे। तभी नवटोल नयानगर के बीच दो मोटर साइकिल पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक कर हथियार का भय दिखाकर बजाज कंपनी का पल्सर बाइक लूटकर भाग गए। पीड़ित नयानगर ठूठी टोला निवासी चौकीदार सियाराम पासवान का पुत्र गुलाब पासवान बताया गया है। बताया गया कि वे किसी काम से सिंगारपुर गांव गया था। उसके बाद बाइक से वापस घर लौट रहे थे। नयानगर से पहले बंद चिमनी के पास अज्ञात बदमाशों ने हथियार का भय दिखाते हुए मोटर साइकिल लूटकर नवटोल चौक की तरफ भाग गए। उन्होंने इस बाबत स्थानीय लोगों एवं पुलिस को सूचना दी। वही घटना की सूचना मिलते ही बुधमा ओपी प्रभारी प्रह्लाद सिंह अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें