मधेपुरा। जिला मुख्यालय के तुलसीबाड़ी नहर के पास फाइनांस कम्पनी के कर्मी से हुए लूटपाट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लूटपाट की घटना में शामिल कुख्यात अपराधी सहित चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है। अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्तौल, सात कारतूस, लूटपाट में प्रयोग किए गए बाइक और बेरानवे सौ रुपए भी बरामद किए हैं।
इस लूटपाट के मामले का शुक्रवार को उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर फाइनान्स कम्पनी के कर्मी से लूटपाट की थी। घटना के बाद तुरंत अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। इसी दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे सदर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह को सूचना मिली कि लूटकांड का सरगना प्रभाकर यादव गांव के ही पिंटू मंडल के घर पर है।
सूचना पर रेकी कर थानाध्यक्ष ने कमांडो हेड बिपिन कुमार के साथ अलग अलग दो टीम बनाकर छापेमारी शुरू की। इस दौरान कमांडो दस्ता सिंहेश्वर की तरफ से और थानाध्यक्ष टीम भर्राही के रास्ते अपराधियों की पकड़ के लिए घेराबंदी की।
इस दौरान टीम ने गुरूवार की सुबह तीन बजे अपराधी के ठीकाने पर छापामारी कर तुलसीबाड़ी के कुख्यात अपराधी प्रभाकर यादव, रहुआ के मिथुन कुमार, सधुआ के पिंटू कुमार और राजू को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कुख्यात अपराधी प्रभाकर की तलाशी लेने पर पुलिस को एक लोडेड पिस्तौल और सात गोली, एक मेगजीन वरामद हुआ। इस दौरान उनके पास से लूट के 92 सौ रूपया भी बरामद किया गया।
पुलिस ने घटना मे शामिल अपराधियों से पूछताछ कर उनके निशानदेही पर प्रभाकर के घर तुलसीबाड़ी मे छापामारी कर घटना में प्रयोग किए गए लाल रंग की ग्लेमर बाईक भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी प्रभाकर कई मामले के वांछित अपराधी हैं। पुलिस को लम्बे समय से इसकी तलाश थी, लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देकर प्रभाकर फरार हो जाता था।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधी प्रभाकर यादव के खिलाफ भर्राही ओपी और सदर थाना मे आर्म्स एक्ट, बाईक लूट सहित अन्य संगीन कई मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस मे एसपी के अलावे थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, एएसआई प्रदीप कुमार, कमांडो हेड बिपिन कुमार, कमांडो विकास कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें