मधेपुरा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट थर्ड 2020 की परीक्षा 12 दिसंबर से शुरू होगी। कोरोना संक्रमण के कारण करीब दस महीने के बाद पहली बार बड़ी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए कोसी और पूर्णिया प्रमंडल में 38 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. नवीन कुमार ने बताया कि कोविड के नियमों के अनुरूप परीक्षा संचालित होगी। बीएनएमयू में पंजीकृत पार्ट थर्ड की परीक्षा में पूर्णिया प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले काॅलेज के छात्र भी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि ऑनर्स और जेनरल विषयों की परीक्षा 12 से 21 दिसंबर तक होगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ नवीन कुमार ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में संचालित होगी। पहली पाली 10 बजे से एक बजे और दूसरी पाली दो बजे से पांच बजे तक होगी। ऑनर्स के विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है। कोसी प्रमंडल में और पूर्णिया प्रमंडल मे परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें