मधेपुरा। शहर में बुधवार की रात हुए 5 अलग अलग जगहों में चोरी की इस घटना से व्यापार संघ काफी आक्रोशित है। शहर में एक ही दिन व्यापार संघ उपाध्यक्ष सहित दो दुकान और तीन घरों में चोरी की घटना से लोगों में भी पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है। व्यापार संघ ने चोरी की घटना को लेकर जिला पुलिस प्रशासन को 48 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया है। अल्टीमेटम में कहा गया है कि चोरी किए गए नगदी और सामान बरामद नहीं होने पर अनिश्चित कालीन बाजार बंद कर आंदोलन किया जाएगा।
जिला व्यापार संघ के सचिव रविन्द्र यादव ने कहा कि शहर में पुलिस व्यवस्था फेल हो गयी है। पुलिस की सुस्ती के कारण अपराधियों का हौसला बुलंद है। शहर में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हो रहा है। विधि व्यवस्था की स्थिति ऐसी है कि अपराधी घर में घुस कर दवा व्यवसायी की गोली मार कर फरार हो जाता है। उन्होने कहा कि 28 नवंबर को उनकी दुकान में चोरी हुई। थानाध्यक्ष, एसडीपीओ और एसपी के मोबाइल पर सूचना दी गई । पुलिस ने इस मामले में अबतक कोई संज्ञान नहीं लिया। उपाध्यक्ष के घर हुई चोरी की घटना की सूचना पर व्यापार संघ के संयोजक मनीष सर्राफ, सचिव रविन्द्र यादव, सदस्य पप्पू सर्राफ, विकास सर्राफ आदि भी पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें