एक ही रात शहर में 5 जगहों पर चोरी, व्यापार संघ के उपाध्यक्ष के दुकान से भी लाखों की चोरी - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

एक ही रात शहर में 5 जगहों पर चोरी, व्यापार संघ के उपाध्यक्ष के दुकान से भी लाखों की चोरी


 

मधेपुरा। बुधवार की रात चोरों ने शहर के 5 जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस चोरी की घटना में अलग अलग दुकानों और घरों से नकदी सहित लाखों के सामानों को चोर लेकर फरार हो गए। व्यापार संघ के उपाध्यक्ष के दुकान से भी 75 हजार नकद व सामान चुरा ले गए। मामले में एसपी योगेंद्र कुमार घटना स्थल पहुँचकर जानकारी ली। चोरी की इस घटना में शामिल चोरों की खोज के लिए श्वान दस्ता भी मंगाया गया। श्वान दस्ता के आने के बाद घटना स्थल के विभिन्न जगहों से पुलिस को कई सुराग भी मिले। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि ई. प्रशांत कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया है। सभी घटना स्थल के अगल बगल लगे सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है। टेक्निकल सेल के अलावे श्वान दस्ता ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है। चोरी की घटना में शामिल अपराधी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

मिली जानकारी अनुसार शहर के बस स्टैंड से मस्जिद चौक जाने वाली सड़क में व्यापार संघ के उपाध्यक्ष आनंद प्रणासुखका के दुकान आनंद टेक्सटाइल में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने सीढ़ी से छत पर चढ़कर दुकान के चदरा को तोड़कर अंदर घुसा। दुकान से नगदी सहित लाखो के सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी अगले सुबह तब हुई जब गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे। घटना कि सूचना पर एसपी योगेन्द्र कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार  सिंह आदि मौके पर पहुंचे। घटनास्थल स्थल का जायजा लेने के साथ ही एसपी ने टेक्निकल सेल को भी बुलाया। बताया गया कि उपाध्यक्ष की दुकान में लगे सीसीटीवी के डिवाइस को भी चोर अपने साथ ले गया। मामले में दुकान मालिक ने बताया कि चोरों ने 75 हजार रुपये नगद, 10 मंहगा पेन्ट और 10 मंहगा शर्ट के अलावा बैंक पास बुक, एटीएम कार्ड की चोरी कर ली है।


उपाध्यक्ष के घर से करीब 50 मीटर दूर एक सीमेंट, आयरण और बालू व्यवसायी गजेन्द्र साह की दुकान का भी ताला तोड़कर गल्ला में रखे 27 हजार रुपये नगद चोर ले गए। सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकानदार को घटना का पता चला।
दूसरी ओर शहर के वार्ड तीन में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। जिसमें नगदी, मोबाइल और अन्य समान भी चोर अपने साथ ले गए। पीड़ित अमित राज ने बताया कि रात करीब तीन बजे चोर उसके घर में घुसे। चोरी की इस घटना में दो मोबाइल, 500 रुपये नगद और महत्वपूर्ण कागजात चोर अपने साथ ले गए। वार्ड तीन में ही प्रो. पीयूष और एक अन्य के घर में बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। एक ही रात शहर में 5 अलग-अलग जगहों पर हुए चोरी की इस घटना से व्यापार संघ के अलावे लोगों में भी आक्रोश है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages