मघेपुरा। शहर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर एसपी ने पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया है। इसके लिए शहर को 6 जोन में बांटते हुए अलग अलग पुलिस टीम को गश्त में लगाया गया है। दो बाइक पुलिस दस्ता को भी गश्ती में शामिल किया गया है। सभी गश्ती दल शहर के अलावे गली- मुहल्लों में भी नजर रखेगी।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि शहर को 6 जोन में बांटते हुए पुलिस गश्ती लगाई गई है। पैदल पुलिस भी गश्ती करेंगे। गश्ती में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि रात में शहर और गली- मोहल्लों में आवाजाही करने वाले लोगों से भी रात को आवाजाही करने के कारण पूछा जाए। उनकी तलाशी लिए जाए। जरा सा भी संदेह होने पर उन्हें थाना लाकर पूछताछ करें। गलत होने पर उनके ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही निर्दोष व्यक्ति को मुक्त करने को कहा गया है। एसपी श्री योगेन्द्र ने कहा कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को भी पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें