मघेपुरा। जिले में लगातार बढ़ रहे क्राइम की घटनाओं पर रोक को लेकर एसपी योगेन्द्र कुमार ने सभी थानों को गश्त तेज करने का निर्देश दिया है। जिले के सभी थानाध्यक्ष और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है की सघन बाइक चेकिंग अभियान चलाकर अपराधी और असमाजिक तत्व को गिरफ्तार करे।
पुलिस गश्ती वाहनों में जीपीएस भी लगाया गया है। ताकि एसपी खुद गश्त का मोनिटरिंग कर सके। एसपी श्री कुमार ने सभी थानाध्यक्ष को विगत पांच साल मे हुए चोरी घटना में गिरफ्तार बदमाशों की सूची भी मांगी है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि चोरी कि घटना पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानों से पांच सालों के दौरान चोरी की घटना में गिरफ्तार बदमाशों की सूची मांगी गई है। बदमाशों के गतिविधि पर नजर रखते गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है । शहर मे वाइक गश्त के अलावे पांव पैदल भी गश्ती की जा रही है। शहर में पुलिस गश्त तेज करते हुए पुलिस वाहनों में जीपीएस भी लगाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें