मधेपुरा। जिला मुख्यालय में लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अख्तियार किया है।
शहर की सुरक्षा व्यवस्था थानाध्यक्ष और कमांडो दस्ता के जिम्मे दिया है। थानाध्यक्ष और कमांडो दस्ता को निर्देश दिया है कि बैंक सहित सड़को पर संदिग्ध लोगो या संदिग्ध बाइक की जांच करें तलाशी लें। बैंकों में आने जाने वाले लोगों पर नजर रखें। सड़कों पर लगे वाहनों की तालाशी लें। असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करे। सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग खुद एसपी कर रहे हैं।
इसी मद्देनजर शुक्रवार को सदर थानाध्यक्ष और कमांडो दस्ता अलग अलग जगहों पर संदिग्ध कई लोगों से पूछताछ भी की। कई बाइकों की जांच करते हुए बाइक सवार लोगों की तलाशी भी ली। इस दौरान कई लोगों को पुलिस व कमांडो दस्ता पूछताछ के लिए थाने भी ले गए। कई बाइकों को भी जब्त किया गया। पुलिस के इस कड़े रुख से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है।
असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। बाहर से आने वाले बाइक सवारों पर भी पुलिस विशेष नजर दे रही है। इसी दौरान कमांडो दस्ता ने दलसिंहसराय की एक बाइक सवार से गहन पूछताछ की गई। सन्तोष जनक जवाब नही मिलने पर वाइक व सवार को तत्काल कमांडो हेड बिपिन कुमार ने थाना भेज दिया। इसी तरह कमांडो टीम ने स्टेट बैंक के पास एक ऐसे बाइक को थाना भेज दिया जिस बाइक में चाभी भी लगी थी। बताया गया कि बाइक सवार चाभी को गाड़ी में छोड़कर ही बहुत देर तक गायब थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें