मधेपुरा। जिला मुख्यालय में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसपी ने बुधवार को सदर थाना में पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान एसपी ने शहर की सुरक्षा के लिए बनाये गये तीनों चेक पोस्ट में फेरबदल किया। अब शहर के तीनों चेक पोस्ट पर एक पुलिस पदाधिकारी, दो पुरुष पुलिस के जवान के साथ-साथ एक महिला पुलिसकर्मी को पिस्टल के साथ तैनात किया है।
एसपी ने शहर की सुरक्षा को लेकर बनाए गए तीनों चेक पोस्ट पर एक-एक बाइक दस्ता को भी तैनात किया है, ताकि अपराधी भाग नहीं सके। जिले में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को देखते हुए एसपी ने थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारी, कमांडो दस्ता के साथ-साथ चौकीदारों को अपराध नियंत्रण की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावे एसपी योगेन्द्र कुमार स्वयं दिन रात सड़कों पर गश्त लगा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें