BNMU कैम्पस: शैक्षणिक अराजकता,भष्ट्राचार,पेंडिंग रिजल्ट आदि को ले छात्र राजद ने दिया धरना... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

BNMU कैम्पस: शैक्षणिक अराजकता,भष्ट्राचार,पेंडिंग रिजल्ट आदि को ले छात्र राजद ने दिया धरना...

मधेपुरा/बिहार:  बीएनएमयू लालू नगर, मधेपुरा में शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार, टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टॉफ ,पीजी में सीट बढ़ाने ,  विषय की परीक्षा ,MCA, MBA, संगीत, नाट्यशास्त्र की पढ़ाई शुरू करने हेतु एक दिवसीय धरना छात्र राजद के द्वारा दिया गया।
धरना की अध्यक्षता करते हुए छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष ईसा असलम ने कहा कि छात्र राजद लगातार छात्रों की समस्याओं से अवगत करवाता रहा है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा, उन्होंने कहा कि जब तक छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक छात्र राजद आंदोलन करता रहेगा ।
  कांसिल मेंम्बर माधव यादव ने कहा कि छात्र राजद लगातार मांग पत्र एवं स्मार पत्र के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन से विश्वविद्यालय में एकेडमिक कैलेंडर, यूएमआईएस में भ्रष्टाचार पैट-2020 की परीक्षा हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन को देता रहा है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं देना विश्वविद्यालय प्रशासन की तानाशाही को दर्शाता है।
 छात्र राजद जिला अध्यक्ष एवं प्रधान महासचिव बिट्टू कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालय में एक जैसा नामांकन फीस एवं परीक्षा प्रपत्र नहीं होना छात्रों के साथ अन्याय है। इस संदर्भ में विश्वविद्यालय प्रशासन को मांग पत्र के माध्यम से अवगत कराया था लेकिन इस पर पहल नहीं होना विश्वविद्यालय प्रशासन की मिलीभगत को दर्शाता है ।
इस अवसर पर किशोर , वसंत,  नवीन ,राजा ने कहा कि विश्वविद्यालय के पास खुद का प्रेस होते हुए दूसरों को टेंडर देना भ्रष्टाचार को दर्शाता है, स्नातकोत्तर सत्र 18-20 का प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा दो वर्ष बीत जाने के उपरांत भी नहीं लेना विश्वविद्यालय प्रशासन के अफसर शाही तथा तानाशाही रवैया के साथ-साथ छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है जिसे छात्र राजद कभी बर्दाश्त नहीं करेगी ।
इस अवसर पर टीपी अध्यक्ष मनु महाराज, जिला उपाध्यक्ष आर्यन सराफ, नगर अध्यक्ष महताब आलम, जिला सचिव प्रिंस कुमार, संजीत कुमार सिंह, विवेक कुमार, लक्ष्मण कुमार ,अक्षय सिद्धांत ,मुकेश कुमार ,कौशल कुमार, शिवम कुमार ,अरुण कुमार ,रवि शंकर कुमार ,चिंटू कुमार सुमन, दीपक कुमार, राहुल कुमार सानू कुमार मौजूद रहे ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages