एक ही दिन हुई छिनतई की तीन घटनाओं में 1.33 लाख रुपये झपट कर बदमाश फरार - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

एक ही दिन हुई छिनतई की तीन घटनाओं में 1.33 लाख रुपये झपट कर बदमाश फरार




मधेपुरा। शहर में बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने अलग-अलग तीन जगहों पर छीना-झपटी की। जिसमें अपराधियों ने तीन लोगों से 1.33 लाख रुपये झपट कर फरार हो गए। अपराधियों ने घटना को ऐसी जगह अंजाम दिया जहां पुलिस चेक पोस्ट पर पुलिस तैनात थे। लेकिन पुलिस मूकदर्शन बनी रही। शहर में एक ही दिन एक के बाद छिनतई की तीन घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। 

छिनतई के शिकार हुए श्रीपुर चकला वार्ड 13 निवासी ज्योति देवी ने बताया कि वे अपने पिता के घर एक शादी समारोह में शामिल होने आयी है। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बैंक (पीएनबी) से 21 हजार रुपये की निकासी की। जरूरी काम से पहले से भी उनके पास 12 हजार रुपये और थे। पीड़ित महिला ने कहा कि बैंक से रुपये निकासी करने के बाद घर जाने के दौरान मेन बाजार के अमित  ज्वैलर्स से दो भरी चांदी का मंगलसूत्र और चांदी की अंगूठी की खरीद की। इसके बाद वे अपने पिता के घर जा रही थी। ज्योहीं पूर्णिया गोला से आगे रेमण्ड शोरूम के पास पहुंची कि एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसका झोला झपट लिया। बदमाश झोला लेकर कर्पूरी चौक की ओर भाग निकला। महिला ने बताया कि पूर्णिया गोला के पास तैनात पुलिस कर्मियों को उन्होंने घटना की सूचना दी लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
पीडिता ने घटना के संबंध में थाने में आवेदन दिया है।




दूसरी घटना होमगार्ड जवान के साथ शहर के एसबीआई मुख्य ब्रांच रोड में मीट-मछली मार्केट के पास घटी। अरार ओपी में तैनात होमगार्ड जवान मुरलीगंज थाना के भलाई गांव निवासी नागेश्वर यादव ने बताया कि बुधवार को वे दिन के करीब 12 बजे स्टेट बैंक मुख्य शाखा से 50 हजार रुपये निकासी कर पैदल बस स्टैंड जा रहे थे। 

इसी दौरान एसबीआई रोड में ही मीट-मछली मार्केट के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने रुपये वाला थैला उसके हाथ से झपट लिया। नागेश्वर ने बताया कि उसने एक जमीन खरीदने के लिए रुपये की निकासी की थी।




जबकि तीसरी घटना शहर के एचडीएफसी बैंक के पास हुई। पीड़ित उदाकिशुनगंज निवासी ने बताया कि स्टेट बैंक के मेन ब्रांच से 50 हजार रुपये की निकासी की थी। थैला में रुपये रख कर वह पैदल बस स्टैंड जा रहे थे। एचडीएफसी बैंक के पास काले रंग की बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसके हाथ से झोला झपट लिया। पीड़ित ने थाना पहुंच कर तत्काल घटना की जानकारी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह को दी। जिसके बाद मिठाई शिविर प्रभारी अमित कुमार ने घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच  की।
थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर  मामला दर्ज  किया गया है। आशंका है कि तीनों घटनाओं को कटिहार के कोढ़ा गैंग ने अंजाम दिया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages