BNMU कैम्पस: राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS) परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई सम्पन्न,कुलपति ने की अध्यक्षता... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

BNMU कैम्पस: राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS) परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई सम्पन्न,कुलपति ने की अध्यक्षता...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS), बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की परामर्शदात्री समिति की एक अत्यावश्यक बैठक 10 दिसंबर, 2020 (गुरूवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से कुलपति सह अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में संपन्न हुई। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना को गति देने पर बल दिया गया। 
कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का समाज एवं राष्ट्र के नव निर्माण में महती भूमिका है। हमें आम जनता के हित में कार्य करना है।
क्षेत्रीय निदेशक, एनएसएस, क्षेत्रीय निदेशालय पियूष विनायक प्राणजपे ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्य नियमानुकूल संपादित किए जाएं  और विभिन्न सरकारी एजेंसियों से सहयोग किया जाए। सरकार द्वारा प्राप्त सहयोग राशि का समय पर उपयोगिता प्रमाण-पत्र भेजा जाए। साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों का कार्यालय में चित्र लगाया जाए।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही विभिन्न प्रस्तावित कार्यक्रमों के आयोजन की स्वीकृति दी गई। इनमें अंतर महाविद्यालय त्रिदिवसीय कैम्प, अंतर विश्वविद्यालय कैम्प ,आपदा प्रबंधन कार्यशाला, स्वच्छता अभियान पर कार्यशाला, स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण कार्यशाला करने का निर्णय लिया गया। विश्वविद्यालय द्वारा आईएसएसएन युक्त एक पत्रिका का प्रकाशन किया जाएगा। एनएसएस बुलेटिन, एनएसएस कैलेण्डर, वार्षिक कैलेण्डर, डायरी आदि का प्रकाशन किया जाएगा।
इसमें यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभागों एवं महाविद्यालयों द्वारा एनएसएस मद में ली गई राशि का विश्वविद्यालय अंश ससमय जमा कराया जाए। इस हेतु सभी महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजा जाए। सात दिवसीय विशेष शिविर का सहभागिता प्रमाण-पत्र एनएसएस मेनुअल के प्रावधानों के तहत जारी किया जाएगा। एनएसएस कार्यालय के लिए एक बड़ा ऑफिस सहित कम-से-कम दो कमरा के आवंटित करने पर विचार किया गया।
इसमें क्षेत्रीय निदेशक, एनएसएस, क्षेत्रीय निदेशालय पियूष विनायक प्राणजपे, कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, डीएसडब्लू प्रो. (डाॅ.) अशोक कुमार यादव, समन्वयक डाॅ. अभय कुमार, पीएस काॅलेज के प्रो. (डाॅ.) अशोक कुमार, प्रो. (डाॅ.) नरेश कुमार, आर.जे.एम. काॅलेज, सहरसा के प्रधानाचार्य डाॅ. रेणु सिंह, ए.एल.वाई.काॅलेज, त्रिवेणीगंज, सुपौल के प्रधानाचार्य डाॅ. जयदेव प्रसाद यादव, टी.पी. काॅलेज, मधेपुरा के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ.सुधांशु शेखर, आर.पी.एम. काॅलेज, तुनियाही, मधेपुरा के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ.अनिल कुमार, शांतनु यदुवंशी, एनसीसी पदाधिकारी, मधेपुरा काॅलेज ले.गौतम कुमार, अध्यक्ष विश्व नशा उन्मूलन समिति गंगादास, सिविल सर्जन डा.सुभाषचंद्र श्रीवास्तव, वन प्रमंडल  पदाधिकारी सुनील कुमार शरण, डब्लूएचओ के एसएमओ डा. मोहन लता, भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त जयकृष्ण यादव आदि उपस्थित थे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages