● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की अंगीभूत इकाई मनोहरलाल टेकरीवाल महाविद्यालय, सहरसा (पूर्व नाम सहरसा कॉलेज, सहरसा), के रसायन विज्ञान के अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ आनन्द मोहन झा को एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड मिला है।
इंस्टीट्यूट ऑफ स्कॉलर्स चिकमंगलूर कर्नाटक की समीक्षा समिति ने 2020 के लिए डॉ. झा को एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया है। चयन समिति ने उनकी प्रोफाइल, शिक्षण कार्य, शोध कार्य, समाजिक कार्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए कार्यों के आधार पर डॉ. आनन्द मोहन झा का चयन किया है।
उनके अभी तक 15 से अधिक शोधपत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुए हैं। इनमें प्रमुख टेलर एंड फ्रांसिस के सुप्रामोलीक्यूलर केमेस्ट्री जर्नल, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ लाइफसाइंस एंड फार्मा रिसर्च, एशियन जर्नल ऑफ केमेस्ट्री, इंडियन जर्नल ऑफ हेटरोसाइक्लिक केमेस्ट्री आदि प्रमुख है। वे अब तक 13 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लिए हैं। इन्होंने अभी तक 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय वेबीनार में भाग लिया है तथा एक अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन सफलतापूर्वक आयोजक सचिव के रूप में भी किया है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें