पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन की वैश्विक मुहिम को ध्यान में रखकर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय परिसर में माननीय कुलपति एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया| अवसर था सृजन दर्पण के , संस्थापक युवा रंगकर्मी बिकास कुमार के जन्मदिन का |मौके पर माननीय कुलपति प्रो.डॉ.आर.के.पी.रमण ने कहा पौधारोपण के द्वारा जन्मदिन मनाना एक अच्छी परंपरा है| पर्यावरण का स्वस्थ होना मानव अस्तित्व के लिए जरूरी है| इस तरह के अभियान को सराहते हुए उन्होंने कहा की रंगकर्मी बिकास जी रंगकर्म एवं सामाजिक कार्य के जरिए मानवता की सेवा में हर समय तत्पर रहते हैं|इन्हें जन्मदिन की शुभकामना देता हूं| इस अवसर पर मधेपुरा जिला के लोक अभियोजक इंद्रकांत चौधरी,बीएन मुष्टा के महासचिव डॉ.नरेश कुमार,विकास पदाधिकारी डॉ.ललन प्रसाद अद्री,पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग डॉ विनय कुमार चौधरी, समाजशास्त्री डॉ आलोक कुमार, मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ.अशोक कुमार, सीनेट एवं सिंडिकेट सदस्य डाँ.जवाहर पासमान,कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ सुधांशु शेखर,सृजन दर्पण के अध्यक्ष डॉ.ओम प्रकाश ओम,रंगकर्मी सत्यम कुमार,सौरभ कुमार,सुशील कुमार आदि ने कार्यक्रम में भाग लेकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी!
Post Top Ad
गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

Home
मधेपुरा एक्सप्रेस
रंगकर्म एवं समाजिक कार्य के जरिए मानवता का सेवा कर रहे है रंगकर्मी बिकास :- कुलपति
रंगकर्म एवं समाजिक कार्य के जरिए मानवता का सेवा कर रहे है रंगकर्मी बिकास :- कुलपति
Tags
# मधेपुरा एक्सप्रेस
Share This

About News Express Now
मधेपुरा एक्सप्रेस
Labels:
मधेपुरा एक्सप्रेस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
Online hindi news portal
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें