मधेपुरा। कोरोना के बढ़ते आंकड़े को लेकर जिला प्रशासन ने बचाव के नियमों का सख्ती से पालन कराने को कड़ा रुख अख्तियार किया है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्ष को आदेश जारी कर सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार के आदेश पर सोमवार से जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग और समाजिक दूरी पालन कराने का अभियान तेज किया गया है। जिसके तहत जिले में मास्क नही पहने वाले 317 लोगों के विरूद्ध 15,850 रूपये का जुर्माना वतौर चलान काटा गया जो निरतंर जारी रखने का आदेश दिया गया है।
एसपी ने कहा कि पुलिस को आदेश दिया गया कि खास कर अपने अपने क्षेत्र के सार्वजनिक जगहों, दुकानों, बस स्टैंड, ठेला चालक, चाय, पान की दूकान पर विशेष निगरानी रखते हुए विना मास्क पहने ग्राहक और दूकानदार को चलान काटे। इसके अलावा उनको मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने को बाध्य करे। विना मास्क वाले ग्राहक को समान न दे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन इस अभियान को लेकर सख्त है। लपरवाह व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। एसपी श्री कुमार ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष और थाना मे काम करने वाले पुलिस को मास्क पहन कर काम करने का आदेश दिया गया है।
थाना आने वाले फरियादी को भी मास्क पहनना अनिवार्य है। आदेश की अवहेलना करने वाले कोई भी व्यक्ति, पुलिस और पदाधिकारी के बिना मास्क पहने होने पर उनके विरुद्ध कारवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि मास्क पहनना, कोरोना से खुद की सुरक्षा के साथ साथ समाज की भी सुरक्षा करना है।
/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_201125_000355_941.sdoc-->
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें