मधेपुरा। मधेपुरा युथ एसोसिएशन 'माया' के स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता और परिचर्चा का आयोजन किया गया। 'मधेपुरा की समस्या एवं समाधान" विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न कोचिंग संस्थानों के 9वीं से12वीं और कम्पीटिशन के छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन रिजल्ट मेकर कोचिंग संस्थान, केसी एकेडमी, परफेक्ट चॉइस कोचिंग सेन्टर, भर्राही बाजार एवं आर्ट्स टीचिंग पॉइंट भर्राही बाजार में हुआ।
इस अवसर पर माया अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि 26 नवम्बर को संयुक्त कृषि भवन सभागार में 12 बजे दिन में प्रतियोगिता के प्रथम, द्वतीय, तृतीय स्थान वाले छात्रों को प्रमाण-पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में जिले के बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य लोग भाग लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान अरविंद कुमार दास, गुलशन कुमार , बीरेंद्र कुमार विवेक, पुरुषोत्तम कुमार, साहिल अहमद( मीनू सर), चंदन कुमार, धनंजय कुमार साहा, मंतोष कुमार, डगलस कुमार, गुरुदेव कुमार, राहुल कुमार, लव किशोर आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Kuch XUTIYA TYPE KA AADMI MaYA Ko Politics ka aur dalal ka adda bana diya hai
जवाब देंहटाएं