शिक्षक को बदमाशों ने मारी गोली, मौत - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 23 नवंबर 2020

शिक्षक को बदमाशों ने मारी गोली, मौत

 मधेपुरा। जिले के शंकपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात अपराधियों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। बताया गया कि शंकपुर थाना थाना क्षेत्र के जिरवा मधेली निवासी एचएम रामकुमार यादव ( 50 वर्ष ) सोमवार की देर शाम हथियार बन्द अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।


 एचएम श्री यादव जिरवा मधेली पंचायत के पंसस पूनम कुमारी के पति बताए गए हैं। जानकारी मिली कि एचएम श्री यादव हर दिन की तरह सोमवार की रात लगभग पौने नौ बजे शंकपुर बाजार से अपने घर मधेली बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान श्री यादव जब मोरकाही कटान के पास पहुंचे तो विपरीत दिशा से 5 बाइक पर सवार दस अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। श्री यादव के शरीर पर 10 गोलियों के निशान मिलने की बात कही जा रही है। मृतक एचएम रामकुमार यादव शंकपुर थाना क्षेत्र के ही रामपुर लाही पंचायत अंतर्गत गाढ़ा रामपुर हाई स्कूल में एचएम के पद पर कार्यरत थे। घटना के बाद परिजनों सहित आसपास के लोगों में खलबली मच गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages