ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 24 नवंबर 2020

ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत

मधेपुरा। सिंहेश्वर दुर्गा मंदिर के पास एनएच 106 पर सोमवार की दोपहर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। मृतिका महिला शंकरपुर प्रखंड के बगबियानी वार्ड सात की रहने वाली बताया गया है। महिला का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को शौंप दिया गया । बताया गया कि शंकरपुर बगबियानी वार्ड सात निवासी कैलाश मेहता अपनी पत्नी शांति देवी को लेकर बैंक के कार्य से सिंहेश्वर आ रहे थे। कैलाश मेहता ने बताया कि सिंहेश्वर दुर्गा मंदिर के पास एनएच 106 पर रोड पर लोगों की भीड़ देखकर वे अपने बाइक को स्थिर किया। जैसे ही उसकी बाइक स्थिर हुआ पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे महिला रोड पर गिर गई। ट्रक ने महिला को ठोकर मारते हुए भागने की कोशिश की। 

ट्रक को लोगों ने रोका लेकिन कुछ लोगों ने ट्रक को छोड़ दिया जिससे ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल हो गया। कैलाश ने बताया कि बाइक पर बीच में उसकी बेटी रेणु देवी थी और पीछे में उसकी पत्नी शांति देवी  थी। एक छोटा बच्चा नाती भी था। सभी लोग ट्रक के चपेट में आने से बाल बाल बचे। महिला शांति देवी के हाथ पर ट्रक का चक्का चढ़ गया। पति कैलाश ने अपनी घायल पत्नी को सिंहेश्वर सीएचसी में भर्ती कराया जहां से इलाज के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। 

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया। सदर थाना से एसआई हृदय कुमार ने बताया कि परिजन का फर्द व्यान ले लिया गया है। सिंहेश्वर थाना भेजा जाएगा। परिजनों को उचित मुआवजा भी दिलाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages