लोगों ने पुलिस पर मास्क व बाइक जांच के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगा जाम किया एनएच - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

लोगों ने पुलिस पर मास्क व बाइक जांच के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगा जाम किया एनएच



मधेपुरा। पुलिसकर्मियों द्वारा मास्क जांच व बाईक जांच के नाम पर किए जा रहे अवैध वसूली के खिलाफ लोगों ने एनएच 106 जाम कर दिया। लोगों ने पुलिस के द्वारा अवैध वसूली की निंदा की और अवैध वसूली करने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की। जाम कर रहे लोगों ने बताया कि गुमटी पुल के पास बिना मास्क और बिना हेलमेट वाले बाइक सवार से बिना कोई चालान काटे हीं 100 और 200 रुपये मनमानी रूप से लेकर कॉपी में रख रहे थे। किसी को चालान नहीं दे रहे थे। 

सदर अस्पताल के एक एम्बुलेंस कर्मी भी बाइक से अस्पताल जा रहे थे। इसी बीच गुमटी पुल के पास मास्क व वाहन जांच कर रहे पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। उसके पास मास्क, जूता और कागजात भी थे। केवल हेलमेट नहीं था। उसे रोक कर चालान के नाम पर रुपये की मांग की। जब वे रसीद की मांग की तो पुलिस रसीद खत्म होने की बात कह कर एम्बुलेंस कर्मी को फटकारने लगे और उसके हाथ पर लाठी चला दिया।
 जाम कर रहे लोगों ने बताया कि कई बाइक चालकों से पुलिस ऐसा ही बिहेव कर रहे थे। इसी से आक्रोशित लोगों ने एनएच 106 को गुमटी पुल के पास घंटों जाम कर प्रदर्शन किया। जिससे करीब तीन घंटों तक यातायात बाधित रहा। सभी अवैध वसूली करने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई और शहर में हो रहे अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की। 
बाद में सूचना पर पहुंचे सदर थाना पुलिस और कमांडो दस्ता ने किसी तरह समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आंदोलन कर्मियों का आरोप गलत है। मास्क जांच में आम लोगों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages