मघेपुरा। किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जमा हुए अपराधी को ग्वालपाड़ा पुलिस ने सोमवार की रात एक देशी कट्टा और एक गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी वेश्म में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम को ग्वालपाड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झिटिकिया गांव के पास अपराधियो का जमावड़ा हो रहा है। जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ जैसे ही वेलदौर नहर पक्की सड़क पर पहुंची तो एक बाइक पर सवार दो युवक तेजी से भागने लगा। पुलिस जब बाइक सवार युवक को रोकने का प्रयास किया तो दोनो युवक वाइक छोड़कर भागने लगा।
जिसके बाद पुलिस दोनों युवकों को पीछा किया। इस दौरान एक युवक पकड़ा गया जबकि दूसरा भाग निकला। पकड़ाए युवक की तलाशी ली तो युवक के कमर से एक देशी कट्टा और एक गोली वरामद हुआ। एसपी योगेन्द्र कुमार ने वताया कि गिरफ्तार युवक पूछताछ में बताया कि वे ग्वालपाड़ा थाना के अरार ओपी के करहरा गांव के अवधेश यादव का पुत्र सिंटू कुमार है। जबकि भागने वाला युवक मुरलीगंज थाना के पचछगछिया गांव के रविन्द्र यादव का पुत्र हरेराम यादव था। एसपी श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। साथ ही भागे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें