25 वर्षीय महिला की पेड़ से लटकी मिली लाश - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 28 नवंबर 2020

25 वर्षीय महिला की पेड़ से लटकी मिली लाश



मधेपुरा। जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के बेलारी पंचायत में एक 25 वर्षीय महिला की पेड़ से लटकी लाश पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि महिला की गैंगरेप करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर लाश को बगीचे में करीब 20 फीट ऊंचे पेड़ पर लटका कर छोड़ दिया गया। हालांकि पुलिस गैंगरेप की घटना से इनकार कर रही है। 

मिली जानकारी अनुसार बेलारी ओपी के बेलारी पंचायत स्थित वार्ड पांच में शुक्रवार को एक 25 वर्षीय महिला की पेड़ से लटका हुआ लाश देखी गई। ग्रामीणों ने तत्काल बेलारी ओपी पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर बगीचा में पेड़ से लटके महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस बीच पूछताछ करने पर पता चला कि महिला बेलारी पंचायत के वार्ड 5 निवासी मुकेश ऋषिदेव की पत्नी है। बताया गया कि महिला के पति गुजरात में और ससुर पंजाब में रहकर मजदूरी करता है। 

मृतक महिला के घर से करीब आधा किलोमीटर दूर बगीचे में लाश मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों में इस बात की चर्चा है कि महिला के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई है। दूसरी ओर पुलिस गैंगरेप जैसे मामले से फिलहाल साफ इंकार कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला की सास से जब पुलिस ने पूछताछ कि तो बताया कि उक्त महिला शुक्रवार की सुबह में चाय पिलाकर कहीं बाहर गई हुई थी। इधर पुलिस घटना के संबंध में महिला के मायके सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के जोल्हनिया गांव निवासी पिता श्यामसुंदर सादा को सूचना दे दी है। 

ओपीध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने गैंग रेप जैसे बात से इंकार करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश को महिला के ससुराल वाले को दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के असली कारणों का पता चल पाएगा। मायके वाले को सूचना दी गई है उनके आने के बाद आवेदन मिलने पर केस दर्ज करने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages