दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 28 नवंबर 2020

दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या



मधेपुरा। जिले के चौसा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी अनुसार चौसा पूर्वी पंचायत के टपुआ टोला में शुक्रवार की देर रात दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ सास, ससुर व ननद ने पहले लड़ाई झगड़ा किया। उसके बाद विवाहिता पिंकी देवी (25) की गला दबाकर घर में हत्या कर दी। घटना के बाद गांव के कुछ लोगो ने विवाहिता के मायके वालो को घटना की जानकारी दी। मृतका के पिता ने सास, ससुर व ननद के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। 


पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। विवाहिता की गला दबाकर हत्या के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मृतका के सास व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया गया कि भागलपुर जिले के ढोलबज्जा निवासी तारणी मंडल की पुत्री पिंकी देवी की शादी लगभग पांच साल पूर्व ही चौसा थाना क्षेत्र के चौसा पूर्वी पंचायत के टपुआ टोला के वार्ड संख्या 12 निवासी शंकर मंडल के पुत्र संजय के साथ साथ हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई थी। शादी में लड़की के पिता ने अपने स्वेच्छा से घरेलू समान भी दिया था। शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक ठाक ही रहा। इसके बाद विवाहिता पिंकी के ससुर, शंकर मंडल सास मधु देवी व ननद बुल बुल देवी दहेज में डेढ़ लाख रुपए और सोने-चांदी की जेवरात की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते हुए मारपीट की घटना करने लगे। मामले को लेकर कई बार पंचायत भी किया गया। लेकिन पंचायत में किसी तरह के समस्या का समाधान नही हो पाया।


उधर उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ सतीश कुमार ने कहा कि चौसा के टपुआ टोला में दहेज उत्पीड़न मामले को लेकर हुई विवाहिता की गला दबाकर हत्या मामले में विवाहिता के सास व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages