दवा व्यवसायी के साथ हुए गोलीकांड से लोगों में आक्रोश - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 28 नवंबर 2020

दवा व्यवसायी के साथ हुए गोलीकांड से लोगों में आक्रोश

 


मधेपुरा। पिछले दिनों 26 नवंबर को दवा व्यवसाई प्रेम कुमार सुमन के साथ हुए गोलीकांड से लोगों में आक्रोश है। दवा व्यवसायी के साथ दूसरी बार ऐसी घटना होने के विरोध में विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों ने बैठक कर आक्रोश जताया । शहर के जीवन सदन में शुक्रवार की देर शाम लायंस क्लब के अध्यक्ष व वरीय चिकित्सक डॉ. एसएन यादव की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला व्यापार संघ, लायंस क्लब, मधेपुरा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएसन एवं एमआर एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुए।

 बैठक में सबसे पहले दवा व्यसायी के साथ हुए गोलीकांड पर आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक में तीन हफ्ते के भीतर जान मारने की नीयत से दो बार गोली मारने की घटना की निंदा की गई। सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी एवं घटना के कारणों का पता लगाने की मांग की। जिला व्यापार संघ के संयोजक मनीष सर्राफ ने कहा कि शहर में इस तरह की घटना से व्यवसायी भय की स्तिथि है। घटना के बाद से शहर के व्यवसायी व आमजन काफी डरे व सहमे हुए हैं।

 लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ. एसएन यादव ने पुलिस की नाकामी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब एक नवंबर को घटना हुई थी। लायंस क्लब के प्रतिनिमण्डल द्वारा एसपी से मिलकर पुनः घटना का अंदेशा जताते हुए सुरक्षा की मांग की गई थी। जिसे नजर अन्दाज करने का खामियाजा पीड़ित दवा व्यवसायी को भुगतना पड़ा। बेखौफ होकर अपराधियों ने इस बार घर मे घुसकर दोबारा दवा व्यवसायी को गोली मार दी। लायंस क्लब के सचिव डॉ. आरके पप्पू ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि पश्चिमी बायपास अपराधियों का सेफ जोन बन गया है। पश्चिमी बायपास में जगह-जगह स्ट्रीट लाइट लगाई जाए और कमांडो के नियमित गश्ती कराई जाए। बैठक में मधेपुरा केमिष्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सह सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष विकास सर्राफ, एमआर एसोसिएसन के अध्यक्ष दिनेश कुमार,सचिव मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages