BNMU कैम्पस: छात्रों का शोषण और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं चलेगा - निशांत यादव... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

BNMU कैम्पस: छात्रों का शोषण और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं चलेगा - निशांत यादव...

मधेपुरा/बिहार:  NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीएड नामांकन के लिये चॉइस लिस्ट में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय और ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय का नाम नही होना कोशी के छात्रों के लिये दुखदाई है । उन्होंने कहा कि कोशी क्षेत्र की बहुतायत आबादी किसान, मजदूर और छोटे व्यवसायी वर्ग के लोग है जो अपने बाल-बच्चों को शिक्षा के लिये बाहर भेजने में आर्थिक रूप से असमर्थ है । पूर्व में जब स्थानीय महाविद्यालयों में बीएड नही था तो यहाँ के बहुतायत छात्र अन्य राज्यों या बाहर  जिलों से बीएड नही करने के कारण इससे वंचित रहे, लेकिन अब जब स्थानीय महाविद्यालयों में बीएड पाठ्यक्रम स्थापित किया गया तो ये भी शिक्षा माफियाओं के हत्थे चढ़ता नजर आ रहा है । निशांत यादव ने कहा कि मुझे इसमें शिक्षा माफियाओं के साथ कॉलेज और विश्वविद्यालय के मिलीभगत का अंदेशा हो रहा है । मुझे तो सरकारी महाविद्यालयों में बीएड विभाग को बंद कराने की साजिस का संदेह हो रहा है । जब पूर्व में BNMU अंतर्गत एक महाविद्यालय को को एनसीटीई द्वारा ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया तब विश्वविद्यालय अगर इसे गंभीरता से लिया होता तो आज इस तरह गरीब छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही होता । महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन के आश्वासन सुनने के लिये छात्र इंतजार नही करेगा । विवि प्रशासन त्वरित कार्यवाई कर दोनों बीएड कॉलेजों के नाम एनसीटीई लिस्ट में जुड़वाए और दोषियों पर सख्त कार्यवाई करे अन्यथा छात्रों के आक्रोश का आंदोलन के रूप में सामना करने को तैयार रहें।
छात्रों का शोषण और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नही चलेगा । निशांत यादव ने कहा कि सोमवार को NSUI प्रतिनिधिमण्डल दोनों महाविद्यालय के प्राचार्य और बीएनएमयू कुलपति से मिलकर मेमोरंडम सौपेगी।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages